Uncategorized

IPO Calendar: अगले हफ्ते पैसा कमाने का गोल्डन चांस! विशाल मेगा मार्ट और मोबिक्विक समेत 9 आईपीओ खुलेंगे

नई दिल्ली: काफी समय बाद शेयर मार्केट में कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करने वालों के लिए अच्छा रिटर्न पाने का सुनहरा मौका हो सकता है। अगले हफ्ते कुल 9 आईपीओ खुलेंगे। इसमें विशाल मेगा मार्ट और मोबिक्विक का आईपीओ भी शामिल है। वहीं तीन आईपीओ की लिस्टिंग होगी।अगले हफ्ते जो 9 नए आईपीओ खुलेंगे, उनमें 4 आईपीओ मेन बोर्ड से हैं। इनमें, विशाल मेगा मार्ट, मोबिक्विक, साई लाइफ साइंसेज आदि शामिल हैं। वहीं 5 आईपीओ एसएमई बोर्ड से हैं। इनमें धनलक्ष्मी कॉर्प, जंगल कैंप्स आदि शामिल हैं। अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करना पसंद करते हैं तो पैसा तैयार रखें

1. Vishal Mega Mart

इस आईपीओ का इश्यू साइज 8 हजार करोड़ रुपये है। कंपनी ओएफएस के तहत 102.56 करोड़ शेयर जारी करेगी। कोई भी नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा

 

यह आईपीओ निवेश के लिए 11 दिसंबर को खुलेगा और 13 दिसंबर को बंद होगा। लिस्टिंग 18 दिसंबर को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 74 से 78 रुपये प्रति शेयर के बीच है। एक लॉट में 190 शेयर हैं। इसके लिए 14,820 रुपये निवेश करने होंगे।

2. Sai Life Sciences Limited

इस आईपीओ का इश्यू साइज 3042.62 करोड़ रुपये है। कंपनी 950 करोड़ रुपये के 1.73 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं ओएफएस के तहत 2092.62 करोड़ रुपये के 3.81 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे।

इस आईपीओ में 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। लिस्टिंग 18 दिसंबर को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड प्रति शेयर 522 से 549 रुपये के बीच है। एक लॉट में 27 शेयर हैं। इसके लिए 14,823 रुपये निवेश करने होंगे।

3. One Mobikwik Systems Limited

मोबिक्विक कंपनी के इस आईपीओ का इश्यू साइज 572 करोड़ रुपये है। कंपनी 2.05 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। कोई भी शेयर ओएफएस के तहत जारी नहीं किया जाएगा।

यह आईपीओ बोली के लिए 11 दिसंबर को खुलेगा और 13 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इसकी भी लिस्टिंग 18 दिसंबर को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 265 से 279 रुपये के बीच है। एक लॉट में 53 शेयर हैं। इसके लिए कम से कम 14787 रुपये निवेश करने होंगे

4. Inventurus Knowledge Solutions Limited

इस आईपीओ का इश्यू साइज अभी सामने नहीं आया है। कंपनी ओएफएस के तहत 1.88 करोड़ शेयर जारी करेगी। कोई भी फ्रेश शेयर जारी नहीं किया जाएगा।

यह शेयर बोली के लिए 12 दिसंबर को खुलेगा और 16 दिसंबर को बंद हो जाएगा। लिस्टिंग 19 दिसंबर को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड क्या होगा, अभी इसके बारे में भी कंपनी ने घोषणा नहीं की है।

SME बोर्ड से खुलेंगे ये आईपीओ

अगले हफ्ते एसएमई बोर्ड से 5 आईपीओ खुलेंगे। इसमें Dhanlaxmi Crop Science, Jungle Camps India, Toss The Coin, Purple United Sales और Supreme Facility Management शामिल हैं। इनमें कई कंपनियों के आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा भाव मिल रहा है।

इन आईपीओ की होगी लिस्टिंग

अगले हफ्ते तीन आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी। इनमें मेन बोर्ड से Property Share REIT का आईपीओ शामिल है। इसकी लिस्टिंग 9 दिसंबर को होगी। वहीं एसएमई बोर्ड से Nisus Finance Services (11 दिसंबर) और Emerald Tyre Manufacturers Limited (12 दिसंबर) के आईपीओ की लिस्टिंग होगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,707.90  0.39%  
NIFTY BANK 
₹ 50,202.15  0.56%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 78,199.11  0.30%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,240.85  1.88%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,713.40  0.17%  
CIPLA LTD 
₹ 1,497.45  0.41%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 793.25  2.19%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 778.75  0.30%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,353.95  0.06%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,590.85  0.15%  
WIPRO LTD 
₹ 294.05  0.08%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,279.25  1.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 133.38  0.91%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 584.50  1.81%