Emerald Tyre Manufacturers IPO: एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के IPO में निवेशक जबरदस्त दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इस आईपीओ के दूसरे दिन यानी 6 दिसंबर को इश्यू को 102.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस IPO में रिटेल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स जमकर दिलचस्पी दिखा रहे हैं। एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स की बिडिंग 9 दिसंबर को बंद हो जाएगी।
तमिलनाडु की इस टायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का इरादा इस IPO के जरिये 49.26 करोड़ रुपये जुटाना है। इस IPO का प्राइस बैंड 90-95 रुपये प्रति शेयर है। इसमें 47.37 करोड़ रुपये के 49.86 लाख शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल के तहत 1.99 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सब्सक्रिप्शन डेटा के मुताबिक, निवेशकों ने 2.54 लाख एप्लिकेशंस के जरिये 37.21 लाख शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 38.22 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे।
रिटेल इनवेस्टर्स ने अपने लिए आरक्षित हिस्से के मुकाबले 165.99 गुना बिड की, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स द्वार इश्यू को 133.56 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। हालांकि, क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की तरफ से रेस्पॉन्स फीका रहा और उन्होंने अपने लिए आवंटित कोटे का 0.53 गुना सब्सक्राइब किया। ग्रे मार्केट में एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के IPO शेयरों में जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक, ग्रे मार्केट में यह अपर प्राइस बैंड से तकरीबन 80 पर्सेंट प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। ग्रे मार्केट में गैर-आधिकारिक तौर पर IPO शेयरों की ट्रेडिंग होती है।
एमराल्ड ग्रेकस्टर (GRECKSTER) नाम से कई तरह के टायर बनाती है। कंपनी इस फंड का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, कंपनी की सामान्य जरूरतों और अन्य खर्च को पूरा करने में करेगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में एमराल्ड टायर के शेयरों में ट्रेडिंग 12 दिसंबर से शुरू होगी।