सिप के जरिए म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में लंबी अवधि का निवेश आपको करोड़पति बना सकता है। फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड इसका उदाहरण है। इस स्कीम में हर महीने 10,000 रुपये 31 साल तक निवेश करने पर 13.64 करोड़ रुपये बन गया। यह 18.5 फीसदी सालाना रिटर्न है। इस दौरान कुल 37.2 लाख रुपये का निवेश किया गया। यह जानकारी वैल्यू रिसर्च के डेटा पर आधारित है।
Franklin India Bluechip Fund इंडिया के सबसे पुराने लॉर्जकैप म्यूचुअल फंड स्कीम में से एक है। यह स्कीम अपना 80 फीसदी इनवेस्टमेंट लार्जकैप स्टॉक्स में करती है। 5 दिसंबर, 2025 को इस फंड की नेट एसेट वैल्यू (NAV) 1,016.58 रुपये थी। इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 7,789 करोड़ रुपये था। रिस्कोमीटर पर यह फंड ‘वेरी हाई’ रिस्क वाली कैटेगरी में शामिल है। इसका एक्सपेंस रेशियो 1.84 फीसदी है।
इस फंड ने अपना करीब 97 फीसदी निवेश इक्विटी में किया है। कैश और कैश इक्विलेंट में 2.95 फीसदी निवेश था। इसने ICICI Bank, Axis Bank, HDFC Bank, Reliance Industires और M&M जैसी ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों में निवेश किया है। यह इस बात का संकेत है कि इस फंड का फोकस लार्जकैप स्टॉक्स पर है।
इस फंड ने अलग-अलग टाइमफ्रेम में अच्छा रिटर्न दिया है। बीते एक साल में इसका रिटर्न 25.66 फीसदी रहा है। तीन साल में इसका सालाना रिटर्न 13.07 और पांच साल 16.45 फीसदी रहा है। सात साल में 12.45 और 10 साल में 11.35 फीसदी रहा है। निवेशक फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड में सीधे फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड की वेबसाइट के जरिए निवेश कर सकते हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनवेस्टर्स को किसी फंड के पिछले प्रदर्शन को देखकर उसमें निवेश का फैसला नहीं करना चाहिए। किसी फंड का पिछला प्रदर्शन भविष्य में उसके रिटर्न की गांरटी नहीं हो सकता। इसलिए निवेश करने से पहले उन्हें अपने फाइनेंशियल एडवाइजर्स की राय लेनी चाहिए। कई ऐसे इक्विटी फंड हैं, जिन्होंने लंबी अवधि तक सिप से निवेश करने पर निवेशकों को करोड़पति बनाए हैं।