9 दिसंबर से शुरू होने वाले अगले कारोबारी हफ्ते में पांच शेयरों पर निवेशकों की निगाहें रहेंगी क्योंकि इनके डिविडेंड, बोनस इश्यू या स्प्लिट की एक्स-डेट होगी। ये शेयर हैं सीनिक एक्सपोर्ट्स (Shares of Ceenik Exports), अच्युत हेल्थकेयर (Achyut Healthcare), श्रद्धा एआई टेक्नोलॉजीज (Shradha AI Technologies), क्वासर इंडिया (Quasar India), और एग्जारो टाइल्स (Exxaro Tiles)। एक्स-डेट का मतलब है कि उस दिन शेयर लेने पर डिविडेंड नहीं मिलेगा, बोनस में शेयर नहीं मिलेगा। वहीं स्टॉक स्प्लिट के मामले में पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या नहीं बढ़ेगी। यहां इन सभी स्टॉक्स के एक्स-डेट के बारे में बताया जा रहा है।
सॉफ्टवेयर और कंसल्टिंग कंपनी श्रद्धा एआई टेक के 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर 2 रुपये की फेस वैल्यू इक्विटी शेयर में स्प्लिट होंगे। इसकी रिकॉर्ड डेट 10 दिसंबर है। शेयरों की बात करें तो आज यह BSE पर 10 फीसदी के अपर सर्किट 119.70 रुपये पर बंद हुआ है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 6 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 46.20 रुपये और आज 6 दिसंबर 2024 को एक साल के हाई 119.70 रुपये पर था।
टाइल कंपनी एग्जारो टाइल्स के 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1 रुपये की फेस वैल्यू शेयर में तोड़ा जाएगा जिसकी एक्स-डेट 13 दिसंबर है। शेयरों की बात करें तो आज यह BSE पर 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 103.70 रुपये पर बंद हुआ है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 16 अगस्त 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 76.02 रुपये और 5 जनवरी 2024 को एक साल के हाई 125.75 रुपये पर था।
कपड़ा कंपनी सीनिक एक्सपोर्ट्स के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-24 के लिए 10 फीसदी यानी 1 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। इसकी एक्स-डेट 13 दिसंबर है। इसका शेयर आज बीएसई पर 1.06 फीसदी की बढ़त के साथ 1379.00 रुपये के भाव पर है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 7 दिसंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 81.95 रुपये और 4 सितंबर 2024 को एक साल के हाई 1,432.45 रुपये पर था।
मेडिकल डिवाइसेज, फार्मा प्रोडक्ट्स और एक्टिव फार्मा इनग्रेडिएंट्स (API) कंपनी अच्युत हेल्थकेयर के लिए दो अहम इवेंट है- बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट। कंपनी अपने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले एक शेयर 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में तोड़गी जिसकी एक्स-डेट 10 दिसंबर है। इसके अलावा बोनस के लिए भी एक्स-डेट यही है। कंपनी 4:10 के रेश्यो में यानी 1 रुपये की फेस वैल्यू 10 शेयरों पर 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 4 शेयर बोनस में देगी।
आज इसके शेयर 1.43 फीसदी की गिरावट के साथ 78.04 रुपये पर हैं। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 2 मई 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 40.23 रुपये और पिछले महीने 27 नवंबर 2024 को एक साल के हाई 86.39 रुपये पर था।
सभी प्रकार के गुड्स की देश-विदेश में थोक-खुदरा बिक्री करने वाली क्वासर इंडिया ने 1.14 रुपये के भाव पर 42,82,00,000 शेयरों के राइट्स इश्यू का ऐलान किया है। शेयरहोल्डर्स को एक शेयर के बदले 8 नए शेयरों का राइट्स मिलेगा। इसकी रिकॉर्ड जेट 11 दिसंबर है। शेयरों की बात करें तो आज यह BSE पर 1.84 फीसदी की बढ़त के साथ 3.88 रुपये पर बंद हुआ है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 7 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 1.11 रुपये और आज 6 दिसंबर 2024 को एक साल के हाई 3.88 रुपये पर पहुंच गया।