केनरा बैंक (Canara Bank) को जीवन बीमा और म्यूचुअल फंड वेंचर्स में बैंक की हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी मिल गई है। केनरा बैंक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। बैंक ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 दिसंबर 2024 के अपने लेटर के माध्यम से बैंक को केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड और केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का IPO लाने के लिए मंजूरी दे दी। IPO के जरिए बैंक केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 13 प्रतिशत और केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 14.5 प्रतिशत घटाएगा।
इसके अलावा RBI ने सूचित किया है कि भारत सरकार द्वारा दी गई छूट के अनुसार बैंक को इन एंटिटीज में अपनी हिस्सेदारी 30 प्रतिशत तक लाने के लिए 31 अक्टूबर, 2029 की डेडलाइन का पालन करना चाहिए।
दोनों वेंचर्स में केनरा बैंक की हिस्सेदारी
2008 में शुरू हुई केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एक जॉइंट वेंचर कंपनी है, जिसमें 51 प्रतिशत हिस्सेदारी केनरा बैंक के पास है। इसके अलावा 26 प्रतिशत हिस्सेदारी HSBC इंश्योरेंस (एशिया पैसिफिक) होल्डिंग्स के पास है और बाकी 23 प्रतिशत हिस्सेदारी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के पास है। म्यूचुअल फंड कारोबार के मामले में, केनरा बैंक के पास केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी में भी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी हिस्सेदारी जापान की ओरिक्स कॉरपोरेशन होल्डिंग के पास है।
केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी होगी 5वां लिस्टेड म्यूचुअल फंड हाउस
अगर केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होती है तो यह 5वां लिस्टेड म्यूचुअल फंड हाउस होगा। पहले से लिस्ट 4 म्यूचुअल फंड हाउस एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी और निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट हैं। केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी, भारत का सबसे पुराना म्यूचुअल फंड हाउस है।