Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 6 दिसंबर को 4 कंपनियों के शेयरों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इनमें स्विगी, वेस्टलाइफ, जेन टेक और न्यूजेन सॉफ्टवेयर जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑयल एंड गैस सेक्टर और फार्मा सेक्टर को लेकर भी अपनी राय जाहिर की है। आइए जानते हैं कि इन शेयरों को लेकर ब्रोकरेज की क्या राय है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस दिए हैं।
1. वेस्टलाइफ (Westlife)
गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1045 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि मेन्यू में बदलाव का पॉजिटिव असर पड़ा है। दूसरी छमाही में कमजोर बेस के चलते समान स्टोर बिक्री (Same Store Sales) में रिकवरी संभव है। कंपनी को अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन करने का भरोसा। दूसरी तिमाही में ग्रॉस मार्जिन पर पड़ा असर अस्थायी था। समान स्टोर बिक्री में सुधार के साथ ऑपरेटिंग लाभ मार्जिन में बढ़त की उम्मीद।
2. स्विगी (Swiggy)
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर को होल्ड की रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 550 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स दोनों में अग्रणी है। हालांकि स्विगी अपने शुरुआती मूवर लाभ को बनाए रखने में उतनी सक्षम नहीं रही। तेज कॉम्पिटीशन के कारण ग्रोथ और मुनाफे को पकड़ना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। FY24-27 के बीच फूड डिलीवरी बिज़नस में 16% CAGR और क्विक कॉमर्स में 65% CAGR ग्रोथ की उम्मीद। FY28 से पहले समग्र व्यवसाय में EBITDA ब्रेकईवन की उम्मीद नहीं।
3. न्यूजेन सॉफ्टवेयर (Newgen Software)
जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1,500 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि मैनेजमेंट ने भारत और पश्चिम एशिया में मजबूत ग्रोथ का अनुमान जताया। अमेरिका में विशेष रूप से मिड-लार्ज टियर बैंकों के बीच पकड़ बनाने के प्रयास। भारतीय रिजर्व बैंक से प्राप्त ऑर्डर अन्य भारतीय बैंकों से डील बढ़ा सकता है। न्यूजेन के विकास की संभावनाओं पर पॉजिटिव आउटलुक है।
4. जेन टेक (Zen Tech)
नुवामा ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 2,200 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि अमेरिकी रक्षा बाजार में विस्तार के लिए एप्लाइड टेक के साथ साझेदारी अच्छी खबर है। अमेरिका में विस्तार से सिमुलेशन प्रशिक्षण और एंटी-ड्रोन सेगमेंट के लिए उपयोगी बाजार का विस्तार होगा। ऑर्डरिंग के मामले में H1 में सुस्ती के बाद, H2FY25 में पिक-अप प्रमुख पूछ-दरों में से एक बना हुआ है
ऑयल एंड गैस सेक्टर पर Citi का नजरिया
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि आने वाले महीनों में कई महत्वपूर्ण घटनाएं इस सेक्टर पर असर डाल सकती हैं। संभावित राहत के रूप में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के लिए जीएसटी के तहत गैस को लाने का प्रस्ताव। आगामी बैठक में गैस पर जीएसटी लागू होने की संभावना। केंद्रीय बजट में सीएनजी पर एक्साइड ड्यूटी कम किया जा सकता है। ओएमसी (Oil Marketing Companies) की अर्निंग्स में तेज सुधार की उम्मीद। GAIL के टैरिफ बढ़ाने के प्रस्ताव पर नजर। रिलायंस इंडस्ट्रीज के सोलर मॉड्यूल सुविधा के कमीशनिंग पर भी फोकस बना रहेगा। IGL और MGL जैसी सीजीडी कंपनियों को 6-12 महीने के नजरिए से रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो बेहतर दिख रहा है।
फार्मा सेक्टर पर Jefferies का नजरिया
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि भारतीय CRO/CDMO स्टॉक ने पिछले 6 महीनों में मजबूत रिटर्न दिया है। अमेरिकी संसद के अंतिम सत्र में बायोसिक्योर एक्ट पर विचार किए जाने के साथ निकट अवधि में एक ट्रिगर्स दिख सकता है। बायोसेक्योर एक्ट का पारित होना सकारात्मक होगा, लेकिन इसमें देरी होना नकारात्मक असर डालेगा। दिसंबर में भारतीय CDMO स्टॉक में भारी अस्थिरता की उम्मीद है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।