Advait Infratech Stock Price: 6 दिसंबर को अद्वैत इंफ्राटेक का शेयर 5 प्रतिशत उछला और इसमें अपर सर्किट लग गया। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसे 400 KV कुरुक्षेत्र-मलेरकोटला लाइन के लिए टर्नकी बेसिस पर 24 F OPGW की सप्लाई और इंस्टॉलेशन के लिए NRSS XXXI (B) Transmission Ltd से ऑर्डर हासिल हुआ है। टर्नकी बेसिस से मतलब सप्लाई की ऐसी स्कीम से है, जिसमें सप्लायर पर प्रोजेक्ट को लेकर डिजाइन, निर्माण, सप्लाई, साइट प्रिपेरेशन और सर्विसेज, इक्विपमेंट के इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग, टेस्ट और ट्रायल, ट्रेनिंग, मेंटेनेंस और फिर संचालन के लिए प्रोजेक्ट को परचेजर को सौंपने की जिम्मेदारी होती है।
प्रोजेक्ट को 7 महीनों के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है। अद्वैत इंफ्राटेक का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 1674 रुपये पर खुला। इसके बाद इसमें पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत की तेजी आई और 1713.35 रुपये पर अपर सर्किट लग गया।
एक साल में 222 प्रतिशत मजबूत हुआ Advait Infratech
बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर एक साल में 222 प्रतिशत चढ़ा है। केवल 3 साल में 4000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस हिसाब से यह 3 साल में 1 लाख रुपये के 41 लाख रुपये से ज्यादा बना चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 1,800 करोड़ रुपये से ज्यादा है। केवल एक सप्ताह में शेयर की कीमत में 18 प्रतिशत की तेजी आई है। अद्वैत इंफ्राटेक में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 69.44 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
सितंबर तिमाही में कितना रहा मुनाफा
Advait Infratech पावर ट्रांसमिशन, सबस्टेशंस और टेलिकम्युनिकेशन के लिए एंड-टू-एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में अद्वैत इंफ्राटेक का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 47.59 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 5.58 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 207.44 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 21.34 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock mRket news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।