Power Stocks: बाजार बंद होने के बाद पावर जेनरेशन कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड (JSW Energy) ने बड़ी खबर दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी में पावर कंपनी ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी JSW नियो एनर्जी लिमिटेड को महारत्न कंपनी (Maharatna Company) से सोलर पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर एनटीपीसी (NTPC) हासिल हुआ है. शुक्रवार को पावर स्टॉक (Power Stock) 1.52 फीसदी की बढ़त के साथ 674.25 रुपये पर बंद हुआ.
JSW Energy Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, JSW एनर्जी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी JSW नियो एनर्जी (JSW Neo Energy) को महारत्न कंपनी NTPC से 400 मेगावाट ISTS-कनेक्टेड सोलर कैपेसिटी के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) मिला है. इसके बाद, कंपनी की कुल लॉक-इन उत्पादन क्षमता बढ़कर 19.6 गीगावॉट हो गई, जिसमें से 4.4 गीगावॉट सोलर प्रोजेक्ट्स की है.
इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी (उत्कल) लिमिटेड (JSWEUL) ने ओडिशा राज्य में 1,600 मीट्रिक टन के अनुमानित जियोलॉजिटकल रिजर्व के साथ बार्टैप कोयला खदान (BARTAP Coal Mine) के लिए सफल बोलीदाता होने के नाते 5 दिसंबर, 2024 को कोयला खदान / ब्लॉक विकास और उत्पादन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
JSW Energy Share: 1 साल में 54% रिटर्न
पावर स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो इस साल शेयर में अब तक 65 फीसदी की तेजी आई है. जबकि पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 54% रहा. हालांकि, पिछले 2 वर्ष में शेयर ने निवेशकों 117 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 5 वर्षों में स्टॉक 820 फीसदी चढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 804.95 रुपये है, जो इसने 24 सितंबर 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 397.70 रुपये है. BSE पर पावर कंपनी का मार्केट कैप 1,17,843.29 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)