दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने बृहस्पतिवार को कहा कि कजाकिस्तान राजस्व प्राधिकरण ने उसकी अनुषंगी इकाई पर 28.7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि कजाकिस्तान में अल्माटी के बोस्टैंडिक जिले के राजस्व विभाग ने कैलेंडर वर्ष 2021 के लिए कर अधिकारियों द्वारा कुछ खर्चों के दावे को अस्वीकार करने के लिए ‘डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज कजाकिस्तान एलएलपी’ पर जुर्माना लगाया है।
नियामकीय सूचना में कहा गया है कि इस आदेश में अनुषंगी पर करीब 28.7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
हैदराबाद स्थित दवा कंपनी ने कहा, ‘‘हमारे मूल्यांकन के आधार पर कंपनी की वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ा है।’’
Advertisement
अब stock market की news whatapps पर पाये सबसे पहले। अभी whatapps group से जुड़े।
जुड़ने के लिये क्लिक करें।