IGL Stock Price: बोनस शेयर की उम्मीद में 5 दिसंबर को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के शेयरों में इंट्राडे में 7 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसका बोर्ड, शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए 10 दिसंबर को मीटिंग करने वाला है। बोर्ड की ओर से प्रपोजल मंजूर किए जाने के बाद उस पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने यह भी कहा कि कंपनी के शेयरों में डीलिंग के लिए ट्रेडिंग विंडो 4 दिसंबर से लेकर बोर्ड मीटिंग के नतीजों की घोषणा होने के 48 घंटों बाद तक क्लोज रहेगी।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड का शेयर 5 दिसंबर को बीएसई पर बढ़त के साथ 374.80 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत तक उछलकर 385.65 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 26700 करोड़ रुपये पर है। शेयर एक सप्ताह में 19 प्रतिशत चढ़ा है।
नवंबर में IGL ने दिया था इंटरिम डिविडेंड
सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर IGL ने नवंबर में 5.5 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड दिया था। वहीं सितंबर में 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड बांटा था। शेयर ने बीएसई पर 2 सितंबर 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 570.60 रुपये क्रिएट किया था।
16 नवंबर से और कम हो गया गैस एलोकेशन
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड को गेल इंडिया की ओर से गैस एलोकेशन में कटौती का सामना करना पड़ रहा है। नई कटौती 16 नवंबर से प्रभावी है। गेल इंडिया, डॉमेस्टिक गैस एलोकेशन के लिए नोडल एजेंसी है। IGL ने नवंबर में शेयर बाजारों को बताया था कि कंपनी के लिए रिवाइज्ड डॉमेस्टिक गैस एलोकेशन, पिछले एलोकेशन से लगभग 20 प्रतिशत कम है, जिसका कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
आगे कहा कि वह इस मुद्दे को हल करने के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर रही है। कंपनी को सरकार की ओर से तय कीमत पर सीएनजी सेल्स वॉल्यूम्स की जरूरत को पूरा करने के लिए डॉमेस्टिक गैस एलोकेशन मिलता है। सरकार की ओर से तय कीमत वर्तमान में 6.5 डॉलर/mmbtu है।