महाराष्ट्र स्टेट GST डिपार्टमेंट ने 4 दिसंबर को प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank के 3 ऑफिस में सर्च शुरू की। बैंक ने 4 दिसंबर को देर शाम एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कार्यवाही जारी है और बैंक, डेटा उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहा है। ICICI Bank ने सर्च को लेकर अभी और कोई जानकारी नहीं दी है। सर्च ऑपरेशन महाराष्ट्र जीएसटी अधिनियम, 2017 के सेक्शन 67(1), (2) के तहत चलाया जा रहा है।
इस नए अपडेट से 5 दिसंबर को ICICI Bank के शेयरों पर कुछ खास असर दिखाई नहीं दे रहा है। शुरुआती कारोबार में कीमत फ्लैट लेवल यानि पिछले बंद भाव के आसपास ही ट्रेड कर रही है और 1316.35 रुपये पर है। बैंक का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर 30 प्रतिशत चढ़ा है।
Q2 में मुनाफा 14 प्रतिशत बढ़ा
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में ICICI Bank का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत बढ़कर 11,746 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध ब्याज आय (NII) में सालाना आधार पर 9.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 20,048 करोड़ रुपये हो गई। ग्रॉस NPA रेशियो घटकर 1.97 प्रतिशत रह गया, जबकि एक तिमाही पहले यह 2.15 प्रतिशत था। सितंबर के अंत में नेट NPA रेशियो 0.42 प्रतिशत पर लगभग स्थिर रहा, जबकि अप्रैल-जून तिमाही में यह 0.43 प्रतिशत था।