HDFC Bank Share: प्रावइेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के शेयरों ने बीते कुछ दिनों में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में आज 5 दिसंबर को 0.20 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1863.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 1879 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 14.24 लाख करोड़ रुपये हो गया है। दूसरी ओर, ब्रोकरेज फर्म भी HDFC Bank के शेयरों पर बुलिश नजर आ रहे हैं।
बता दें कि आज लगातार पांचवां दिन है, जब HDFC Bank का शेयर हरे निशान पर बंद हुआ है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी आई है।
HDFC Bank के लिए कितना है टारगेट
ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल ने HDFC Bank के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने 4 दिसंबर 2024 की अपनी रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 2000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मतलब है कि आज की क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से कंपनी के शेयरों में आगे 7.30 फीसदी की तेजी की संभावना है।
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “एचडीएफसी बैंक ने हाल के दिनों में अपने बड़े प्राइवेट पियर्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसकी मुख्य वजह अपेक्षाकृत बेहतर मार्जिन और अन-सिक्योर्ड लोन में बढ़ती एसेट क्वालिटी की चिंताओं के बीच बेहतर एसेट क्वालिटी है।” बैंक अपनी एनबीएफसी सब्सिडियरी कंपनी -HDB Fin का आईपीओ लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है।
HDFC Bank के शेयरों का प्रदर्शन
HDFC Bank के शेयरों ने पिछले एक महीने में 6 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस साल अब तक यह स्टॉक 10 फीसदी चढ़ा है। पिछले एक साल में इसने करीब 15 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने 50 फीसदी का मुनाफा कराया है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।