Markets

Gainers & Losers: इन शेयरों से बना तगड़ा पैसा, Zomato-Swiggy समेत यहां रही तेज हलचल

Gainers & Losers: इस महीने के पहले वीकली निफ्टी एक्सपायरी के दिन घरेलू मार्केट में काफी उठा-पटक रही। अमेरिकी फेड के पॉजिटिव कमेंट और आरबीआई की मौद्रिक नीतियों के ऐलान के एक दिन पहले मार्केट में जमकर खरीदारी हुई। इसके चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। दिन के आखिरी में सेंसेक्स 809.53 प्वाइंट्स यानी 1.00% फीसदी की बढ़त के साथ 81,765.86 और निफ्टी 0.98% यानी 240.95 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 24,708.40 पर बंद हुआ है। मार्केट की इस उठा-पटक में कई शेयरों ने सर्किट छुआ और कई में तेज उतार-चढ़ाव रहा, उनमें से कुछ की डिटेल्स नीचे दी जा रही है, वजह के साथ।

सेक्टरवाइज आज निफ्टी आईटी में सबसे अधिक तेजी रही और यह करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने अमेरिकी इकॉनमी को सितंबर में लगाए गए अनुमान से भी अधिक मजबूत कहा तो इससे संकेत मिला कि 17-18 दिसंबर को तीसरी बार इंटेरेस्ट रेट मे कटौती हो सकती है। इससे भारतीय आईटी कंपनियों को भी फायदा मिल सकता है। इसके चलते निफ्टी आईटी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

Genus Power | मौजूदा भाव: ₹449

ईडी ने जीनस पावर के कॉरपोरेट ऑफिस और चेयरमैन के घर पर छापा मारा तो आज इसके शेयर 5 फीसदी के लोअर सर्किट पर आ गए। हालांकि कंपनी का कहना है कि इसका कारोबारी गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ा है और वे अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।

ब्रोकरेज के पॉजिटिव रुझान पर जोमैटो के शेयर आज 5 फीसदी और स्विगी के शेयर 4 फसीदी उछलकर बंद हुए। CLSA ने 370 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ जोमैटो को ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी है तो मोतीलाल ओसवाल ने स्विगी पर दांव लगाया है और कहा कि यह स्थिर डुओपॉली का हिस्सा है।

Indraprastha Gas | मौजूदा भाव: ₹383.60

इंद्रप्रस्थ गैस ने 10 दिसंबर को बोर्ड की बैठक में बोनस शेयर के प्रस्ताव पर विचार का ऐलान किया जिसके चलते शेयर 6 फीसदी से अधिक उछल गए। मीटिंग के दिन ही बोनस रेश्यो पर फैसला होगा।

Divi’s Laboratories | मौजूदा भाव: ₹6,095

पेटेंस से जुड़ी याचिका में नोवार्टिस अमेरिकी कोर्ट में एमएसएन फार्मा की हार्ट की जेनेरिक दवा एंट्रेस्टो को रोकने में फेल रही तो डिविस लैब के शेयर करीब 3 फीसदी टूट गए। ऐसा इसलिए क्योंकि डिविस लैब इस मामले में नोवार्टिस के साथ CDMO (कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैनुफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन) के रूप में काम कर रही है, और अमेरिकी कोर्ट के फैसले ने कंपनी के लिए कारोबारी रिस्क बढ़ाया है।

Lancer Container Lines | मौजूदा भाव: ₹38.50

लांसर कंटेनर ने दुबई के ओशन वॉयेज शिपिंग लाइन एलएलसी (ओवीएसएल) के साथ साझेदारी का ऐलान किया तो इसके शेयर 5 फीसदी उछल गए।

BSE Ltd | मौजूदा भाव: ₹5,223

दिसंबर सीरीज में एफएंडओ सेगमेंट में एंट्री करते ही बीएसई के शेयर भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ 14 फीसदी से अधिक उछल गए।

Central Depository Services | मौजूदा भाव: ₹1,854

बढ़ते ट्रेडिंग वॉल्यूम के चलते सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के शेयर 8 फीसदी उछलकर 1,865 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। आठ हफ्ते में आज इसने सबसे तेज उछाल मारी।

Maharashtra Seamless | मौजूदा भाव: ₹739.45

बढ़ती वॉल्यूम एक्टिविटी के चलते महाराष्ट्र सीमलेस के शेयर आज 11 फीसदी से अधिक उछल गए।

Indus Tower | मौजूदा भाव: ₹363

2,802 करोड़ रुपये में इंडस टावर के 8 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील की बिक्री के चलते इसके भाव 2 फीसदी उछल गए। माना जा रहा है कि ये शेयर यूके के वोडा ग्रुप ने बेचे हैं। 354 रुपये के औसतन भाव पर 3 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर इन शेयरों की बिक्री हुई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,813.40  0.27%  
NIFTY BANK 
₹ 51,311.30  0.27%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 78,699.07  0.29%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,221.05  0.37%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,798.25  0.42%  
CIPLA LTD 
₹ 1,506.60  1.08%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 750.50  1.31%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 799.65  1.58%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,907.75  1.35%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,599.85  0.02%  
WIPRO LTD 
₹ 309.10  1.33%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,307.55  0.79%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 138.91  1.03%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 617.40  1.81%