Wonderla Holidays Shares: घरेलू मार्केट में आज खरीदारी के माहौल के बीच वंडर्ला हॉलिडेज के शेयर रॉकेट बन गए। वंडर्ला हॉलिडेज के शेयरों की खरीदारी क्यूआईपी इश्यू के ऐलान पर बढ़ी है। एक कारोबारी दिन पहले यानी 3 दिसंबर को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) की जानकारी दी तो आज शेयर उछल पड़े। शानदार खरीदारी के दम पर इसके शेयर इंट्रा-डे में 14 फीसदी से अधिक उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 6.90 फीसदी की बढ़त के साथ 885.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 14.51 फीसदी के उछाल के साथ 947.95 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।
Wonderla Holidays QIP के लिए क्या है फ्लोर प्राइस
वंडर्ला हॉलिडेज का क्यूआईपी इश्यू 3 दिसंबर को खुला। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इस इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 829.74 रुपये है जिस पर कंपनी 5 फीसदी तक का डिस्काउंट दे सकती है। यह फ्लोर प्राइस मंगलवार 3 दिसंबर के क्लोजिंग प्राइस 827.85 रुपये से 0.23 फीसदी प्रीमियम पर है। फ्लोर प्राइस पर प्रीमियम पर होने के चलते ही इसके शेयरों की खरीदारी को लेकर आज मार्केट में पॉजिटिव रुझान बना।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
वंडर्ला हॉलिडेज के शेयर 8 अप्रैल 2024 को यह 1106.70 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई था। इस रिकॉर्ड हाई लेवल से 4 महीने में यह 30 फीसदी से अधिक फिसलकर 14 अगस्त 2024 को 772.05 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि शेयरों की गिरावट यहीं थम गई और इस निचले स्तर से यह करीब 20 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन रिकॉर्ड हाई से अब भी यह 19 फीसदी डाउनसाइड है।