Waaree Energies Share Price: लिस्टिंग के बाद से कुछ ही कारोबारी दिनों में आईपीओ निवेशकों का पैसा करीब ढाई गुना करने वाले वारी एनर्जीज के शेयर ऊंचाई से फिसल चुके हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड हाई से 27 फीसदी से अधिक नीचे है। आज की बात करें तो इसके शेयरों में मामूली तेजी दिख रही है। फिलहाल BSE पर यह 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 2712.35 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 2.47 फीसदी उछलकर 2764.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि अमेरिका को रिन्यूएबल एनर्जी एक्सपोर्ट्स में गिरावट की आशंका के बीच क्या यह फिर रिकवर हो पाएगा?
क्या कहना है मार्केट एक्सपर्ट्स का?
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद रिन्यूएबल एनर्जी एक्सपोर्ट्स, खासतौर से सोलर मॉड्यूल्स को लेकर अनिश्चितता के चलते ही वारी एनर्जीज के शेयरों में भारी गिरावट आई। ट्रंप ने जीत के बाद अपनी स्पीच में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को वापस लेने की संभावना का संकेत दिया था, जो भारतीय निर्यातकों पर भारी पड़ सकता है। अगर ट्रंप ने रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर अपने विरोधी रुख को बनाए रखा तो इस सेक्टर की भारतीय कंपनियों को झटका लग सकता है।
स्टॉक्सबॉक्स के टेक्निकल एनालिस्ट कुशल गांधी का कहना है कि वारी एनर्जीज की बात करें तो लिस्टिंग के दिन के निचले स्तर से यह 62 फीसदी उछलकर 6 ही कारोबारी दिनों में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया हालांकि मुनाफालवसूली के चलते यह 33 फीसदी टूट गया। अब उनका कहना है कि यह 2500 रुपये के अहम डिमाडं जोन पर है और इसमें बुलिश मोमेंटम के लिए यह लेवल बना रहना जरूरी है। शॉर्ट टर्म में यह शेयर 2997 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है लेकिन 2584 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर बनाए रखें। वारी एनर्जीज के मौजूदा वैल्यूएशन की तुलना में मीडियम टर्म के लिए उन्होंने कम रिस्क और ग्रोथ की अधिक संभावनाओं को देखते हुए सीमेन्स, सीजी पावर और भेल में पैसे लगाने की सलाह दी है।
Waaree Energies के शेयर 28 अक्टूबर को हुए थे लिस्ट
वारी एनर्जीज के शेयर 1503 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। 28 अक्टूबर को घरेलू मार्केट में इसकी करीब 70 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री हुई थी। अब आईपीओ की बात करें तो इसके 4321 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और 79 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। शेयरों की बात करें तो 28 अक्चूबर 2024 को यह 2294.55 रिकॉर्ड निचले स्तर और 6 नवंबर 2024 को 3740.75 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।