Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजारों के लिए बुधवार (4 दिसंबर) को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत आ रहे हैं. इस हफ्ते बाजार लगातार मजबूती दिखाने की कोशिश कर रहा है, अधिकतर सेक्टोरल इंडेक्सेस भी बढ़त पर हैं. विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से भी खरीदारी शुरू हुई है, जिससे बाजार का सेंटीमेंट सुधर रहा है. FIIs ने कल कैश और इंडेक्स फ्यूचर्स में 5700 करोड़ से ज्यादा की खरीद की तो घरेलू फंड्स ने 250 करोड़ की छोटी बिकवाली की.
आज के ट्रिगर्स की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी हल्की गिरावट के साथ 24,500 के आसपास चल रहा था. निक्केई में 75 अंकों की कमजोरी थी. कल अमेरिकी बाजारों एक तरफ तेजी तो दूसरी तरफ कमजोरी थी. नैस्डैक और S&P कल भी रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए. नैस्डैक में 75 अंकों की तेजी आई थी तो 350 अंकों के उतार-चढ़ाव के बीच डाओ 75 अंक गिरकर लगातार दूसरे दिन कमजोर रहा.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
नैस्डैक, S&P की रिकॉर्ड क्लोजिंग, डाओ फिसला
21800 करोड़ रुपए के 5 रक्षा खरीद प्रस्ताव मंजूर
GST में बदलाव की कोई सिफारिश नहीं: CBIC
FIIs: कैश, इंडेक्स फ्यूचर्स में `5738 करोड़ की खरीदारी
आज की बड़ी खबरें
GST दरों में बदलाव की खबर को सरकार ने अटकलबाजी बताया है. CBIC ने एक ट्वीट में कहा कि GoM ने अब तक कोई सिफारिश नहीं की है. आज से RBI मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की 3 दिन की बैठक शुरू होगी. शुक्रवार सुबह ब्याज दरों पर फैसला आएगा.