नजारा टेक्नोलॉजीज का प्रदर्शन इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में अच्छा रहा है। हालांकि, ऑर्गेनिक रेवेन्यू ग्रोथ में सुस्ती दिखी है। नजारा टेक्नोलॉजीज उन कंपनियों में कंसॉलिडेशन और इंटिग्रेशन पर फोकस कर रही है, जिनका अधिग्रहण उसने किया है। इससे अगले 12 महीनों में रेवेन्यू में इजाफा के साथ ही बाजार में नजारा टेक्नोलॉजीज की पैठ मजबूत होगी। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 319 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एबिड्टा मार्जिन 150 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 7.9 फीसदी रह गया। इसकी वजह हाल में अधिग्रहण की गई कंपनियों से जुड़ी इंटिग्रेशन कॉस्ट है।
eSports का अच्छा प्रदर्शन
नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के लिए eSports सबसे बड़ा रेवेन्यू वर्टिकल है। FY25 की पहली छमाही में इस वर्टिकल का रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़कर 314 करोड़ रुपये रहा। Nodwin Gaming का रेवेन्यू फ्लैट रहा। इसकी वजह विंग्स एक्सेसरीज हार्डवेयर बिजनेस का डी-कॉनसोलिडेशन है। BGMI, Gamescom, Esports World Cup और दूसरे IP के रेवेन्यू से Nodwin के रेवेन्यू को मजबूत मिली। Absolute Sports का प्रदर्शन लगातार अच्छा है। यह Sportkeeda की पेरेंट कंपनी है। पिछले साल के मुकाबले FY25 की पहली छमाही में रेवेन्यू 22 फीसदी और EBITDA 18 फीसदी बढ़ा है।
कई कंपनियों का अधिग्रहण
Nazara Technologies ने Absolute Sports में अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल की थी। इससे कंपनी में नजारा की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 91 फीसदी हो गई है। इससे Absilute Sports पर नजारा टेक्नोलॉजी का नियंत्रण बढ़ा है। कंपनी ने इस साल 14 लाख डॉलर में SoapCentral का अधिग्रहण किया था। यह अधिग्रहण उसने Sportskeeda के जरिए किया था। FY25 की पहली छमाही में AdTech बिजनेस स्टेबल रहा। इसमें दूसरी तिमाही में अच्छा ग्रोथ का हाथ है। नजारा टेक्नोलॉजीज ऐडटेक बिजनेस में लगातार इनवेस्ट कर रही है। कंपनी ने Space & Time Media में 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है। इसका मकसद यूरोप और उत्तरी अमेरिकी बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाना है।
क्या आपको निवेश करना चाहिए?
FY25 की पहली छमाही में गेमिंग बिजनेस का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 3 फीसदी घटा है। इसमें Real Money Gaming और Kiddopia के खराब प्रदर्शन का हाथ है। नजारा टेक्नोलॉजीज ने Kiddopia का 100 फीसदी एक्विजिशन किया है। यह प्रोसेस पूरा हो गया है। कंपनी अब बिजनेस फिर से बढ़ाने के लिए आईपी पार्टनरशिप के मौके तलाश रही है। नजारा टेक्नोलॉजी के पोर्टफोलियो में काफी अच्छे एसेट्स हैं। कंपनी ने हाल में कई अधिग्रहण किए हैं। नए स्रोतों से कंपनी का रेवेन्यू अगले 18-24 महीनों में दोगुना हो सकता है। स्टॉक के प्रीमियम वैल्यूएशन को देखते हुए गिरावट पर इसमें निवेश किया जा सकता है।