इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) जल्द ही बोनस इश्यू का ऐलान कर सकती है। कंपनी के बोर्ड की बैठक 10 दिसंबर 2024 को होने वाली है, जिसमें इस प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी ने आज 4 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.11 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 360.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 25,242 करोड़ रुपये है। यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 37 फीसदी डाउन है।
पहली बार बोनस इश्यू का ऐलान कर सकती है IGL
संभावित बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है। IGL के शेयरों की फेस वैल्यू वर्तमान में ₹2 है। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, यह पहली बार होगा जब कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करेगी। कंपनी ने 2017 में ₹10 वाले एक शेयर को ₹2 वाले पांच शेयरों में स्प्लिट किया था।
आईजीएल ने कहा कि कंपनी के शेयरों में सौदेबाजी के लिए ट्रेडिंग विंडो 4 दिसंबर 2024 से बोर्ड मीटिंग के नतीजे घोषित होने के 48 घंटे की एक्सपायरी तक बंद रहेगी। सितंबर तिमाही के अंत में इंद्रप्रस्थ गैस के प्रमोटरों के पास कंपनी में 45% हिस्सेदारी है।
पिछले महीने, IGL ने घरेलू गैस आवंटन में 20% की कटौती की घोषणा की थी, जो 16 नवंबर से प्रभावी हुई। अक्टूबर में भी इसी तरह की कटौती की गई थी। रिवाइज्ड एवोकेशन से IGL के ऑपरेशन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की उम्मीद है, खासकर कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की सेल्स वॉल्यूम को पूरा करने की इसकी क्षमता पर।
IGL ने 25 नवंबर को कई इलाकों में कीमतों में 1.5 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 4 रुपये प्रति किलोग्राम तक की बढ़ोतरी की थी। हालांकि, दिल्ली में कोई मूल्य वृद्धि नहीं की गई, जहां से कंपनी का 70% कारोबार आता है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।