Crude Oil Price: गुरुवार को OPEC+ की बैठक से पहले कच्चा तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट करीब 74 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। 1 दिन में कच्चे तेल का भाव 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। कच्चे तेल का भाव 2 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा है। WTI में $70 के ऊपर कारोबार हो रहा है।
दरअसल बाजार अनुमान लगा रहा है कि OPEC+ की बैठक में प्रोडक्शन कट बढ़ाने का फैसला आ सकता है। जिसके चलते कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध लगाया है। बता दें कि OPEC+ देशों की बैठक कल होने वाली है। OPEC+ देश उत्पादन में बढ़ोतरी को टाल सकता है।
OPEC+ अगले 3 महीने के लिए बढ़ोतरी को टाल सकता है। BofA का कहना है कि ईरान, वेनेजुएला का उत्पादन गिरा तो क्रूड $80 का स्तर छुएगा।
ऐसे में क्रूड की चाल पर बात करते हुए मिराए एसेट शेयरखान के मोहम्मद इमरान ने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए क्रूड में तेजी आएगी। छोटी अवधि में WTI क्रूड 72 डॉलर तक जा सकता है। वहीं एमसीएक्स पर कच्चे तेल का भाव 6200 रुपये का लेवल दिखा सकता है। मोहम्मद इमरान ने आगे कहा कि 2025 के पहले क्वार्टर में कच्चे तेल की कीमतों में दबाव रह सकता है। पहले क्वार्टर में कच्चे तेल के दाम $60 तक जा सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।