Brokerage Radar: ब्रोकरेज हाउसों ने आज 4 दिसंबर का कारोबार शुरू होने से पहले कम से कम 5 कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी राय जारी की है। इनमें ओबेरॉय रियल्टी, GAIL, जोमैटो, JSW इंफ्रा और सुप्रीम इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर हैं। इसके अलावा गोल्डमैन सैक्स ने सीमेंट सेक्टर की कंपनियों को लेकर अपनी राय जाहिर की है। आइए जानते हैं ब्रोकरेज का इन स्टॉक्स को लेकर क्या नजरिया है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस दिए हैं।
1. ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty)
नोमुरा ने इस शेयर को ‘Buy’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए 2,500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कंपनी से मजबूत प्री-सेल्स और कैश फ्लो की उम्मीद जताई है। उसने कहा कि FY24-27 के बीच कंपनी प्री-सेल्स में 40% CAGR और EBITDA मार्जिन 50% से अधिक की ग्रोथ रहने का अनुमान है। वहीं होटल और एन्यूइटी रेवेन्यू के इस दौरान 35% CAGR पर बढ़ने की संभावना है। उसने कहा कि कंपनी FY27 तक ₹3,000-4,000 करोड़ सालाना ऑपरेटिंग कैश फ्लो उत्पन्न कर सकती है।
विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 235 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि भारत में गैस की मांग नए उत्पादन और LNG कॉन्ट्रैक्ट्स के चलते मजबूत बनी रहेगी। कंपनी FY26 में दो प्रमुख पाइपलाइनों के कमीशन होने के बाद ट्रांसमिशन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकती है। FY24-27 के बीच 9% EBITDA CAGR का अनुमान है। अगर मार्च तक टैरिफ में बढ़ोतरी होती है, तो ट्रांसमिशन बिजनेस के फिर से मूल्यांकन की संभावना है।
3. जोमैटो (Zomato)
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने जोमैटो के शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 370 प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि अगर स्विगी के सितंबर तिमाही के नतीजों को देखें तो, उसका B2C ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) सालाना आधार पर 30% बढ़ा है, जबकि जबकि जोमैटो के Blinkit ने 122% की सालाना ग्रोथ दर्ज की है। स्विगी के क्विक कॉमर्स बिजनेस की तिमाही आधार पर ग्रोथ 24% रही, जो ब्लिंकिट की 25% ग्रोथ के बराबर है। वहीं स्विगी के फूड डिलीवरीमें तिमाही आधार पर 15% की बढ़ोतरी हुई, जबकि जोमैटो की ग्रोथ 21 फीसदी रही। क्विक कॉमर्स में जोमैटो का GOV स्विगी से 81% बड़ा है।
4. जेएसडब्ल्यू इंफ्रा (JSW Infra)
इनवेस्टेक ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 370 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी FY24-30 के दौरान 20% राजस्व और EBITDA CAGR हासिल करने की राह पर है। सरकार के आक्रामक पोर्ट प्राइवेटाइजेशन लक्ष्य नए अवसर मुहैया करा सकते हैं। कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत है और इसकी प्रीमियम वैल्यूएशन वाजिब मानी गई है।
5. सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries)
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 6,450 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में कंपनी की वॉल्यूम रिकवरी की उम्मीद इसकी राइवल कंपनियों से ज्यादा है। वॉल्यूम रिकवरी के चलते कंपनी और अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल कर सकती है। FY24-27 के बीच 22% EPS CAGR का अनुमान है।
6. सीमेंट सेक्टर पर गोल्डमैन सैक्स की राय
गोल्डमैन सैक्स ने सीमेंट सेक्टर में अल्ट्राटेक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है, जबकि ACC पर बेचने की सलाह दी है। वहीं श्री सीमेंट, डालमिया भारत और अंबुजा सीमेंट को इसने न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि FY25 को हाल के सालों में सीमेंट सेक्टर की लाभप्रदता के लिए सबसे कमजोर साल माना जा रहा है। FY26 में मामूली सुधार की उम्मीद है। बड़ी कंपनियों के लिए यह स्थिति अच्छी है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।