Abha Power and Steel IPO Listing: रेलवे समेत कई इंडस्ट्रीज के लिए प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली आभा पावर एंड स्टील के शेयरों की आज NSE SME पर 9 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री हुई लेकिन फिर मुनाफावसूली के दबाव में फिसल गया। आईपीओ की बात करें तो खुदरा निवेशकों के दम पर इसे ओवरऑल 18 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 75 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 81.90 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 9.20 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Krystal Integrated Services Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर यह 80 रुपये (Krystal Integrated Services Share Price) पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 6.67 फीसदी मुनाफे में हैं।
Abha Power IPO को मिला था अच्छा रिस्पांस
आभा पावर का ₹38.54 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27-29 नवंबर तक खुला था। इस आईपीओ को खुदरा निवेशकों के दम पर अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 18.00 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 24.93 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 31.04 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटीज को अपग्रेड करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Abha Power and Steel के बारे में
वर्ष 2004 में बनी आभा पावर एंड स्टील लोहे और स्टील के प्रोडक्ट्स तैयार करती है। यह माइल्ड स्टील, मैंगनीज स्टील, स्टेनलेस स्टील के साथ-साथ लो और हाई-अलॉय कॉस्टिंग्स के प्रोडक्ट्स बनाती है। इसकी दो फाउंड्री-एसजी आयरन फाउंड्री और स्टील फाउंड्री के साथ-साथ मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हैं। इसके प्रोडक्ट्स की सप्लाई स्टील, पावर और सीमेंट इंडस्ट्री को होता है। इसके अलावा यह रेलवे के लिए एसजीसीआई, एडॉप्टर्स, वॉल्व कास्टिंग्स और इसी प्रकार के अन्य सामान भी बनाती है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 71.53 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था लेकिन अगले ही वित्त वर्ष 2023 में इसे 1.40 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो वित्त वर्ष 2024 में उछलकर 3.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022 में 54.98 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 55.11 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 2024 में 51.83 करोड़ रुपये पर आ गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल-अक्टूबर 2024 में इसे 3.62 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 37.55 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।