PolicyBazaar और PaisaBazaar चलाने वाली PB Fintech के शेयर बुधवार को बीएसई पर 5% बढ़कर 2,017 रुपये पर पहुंच गए। इस साल (CY24) अब तक कंपनी के शेयरों में 154% की बढ़त हुई है, जबकि बीएसई सेंसेक्स में सिर्फ 11.8% की तेजी आई है।
शेयर बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन
PB Fintech का शेयर बाजार में नवंबर 2021 में डेब्यू हुआ था। इसका इश्यू प्राइस 989 रुपये था, जो अब दोगुना से भी ज्यादा हो गया है। नवंबर 2022 में 356.20 रुपये के लो से अब तक इसके शेयरों में 466% की बढ़त हुई है। कंपनी ने नई हेल्थकेयर कंपनी “PB Healthcare Private Limited” शुरू करने की योजना बनाई है। इसके लिए PB Fintech 100 मिलियन डॉलर (करीब ₹820 करोड़) तक का निवेश करेगी।
कंपनी ने अपने डिजिटल बिजनेस में 61% की बढ़त दर्ज की है। इसकी कुल आय 44% बढ़कर 1,167 करोड़ रुपये हो गई, जिसमें बीमा कारोबार 56% बढ़ा है।
विशेषज्ञों की राय
डोलाट कैपिटल ने विशेषज्ञों ने रिजल्ट अपडेट में कहा, PB Fintech का हेल्थकेयर में कदम और नए बीमा प्रोडक्ट्स पर फोकस लंबे समय में फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे अगले 10 साल में कंपनी की बिक्री 5% तक बढ़ सकती है।
हालांकि, ब्रोकरेज फर्म ने FY25 और FY26 की कमाई के अनुमान में 22% और 3% की कमी की है। इसका कारण है कि बीमा सेगमेंट को बढ़ाने के लिए खर्च ज्यादा हो रहा है, जिससे मुनाफा धीरे बढ़ रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि शेयर की कीमत पहले ही काफी बढ़ चुकी है, लेकिन आगे ग्रोथ में रुकावट का खतरा नजर आ रहा है।
PB Fintech का कहना है कि नए कदमों और प्रोडक्ट्स की वजह से कंपनी आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन करेगी।