उतार-चढ़ाव के बावजूद बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी का मोमेंटम कायम रहा। HDFC BANK, TCS, ICICI BANK और SBI ने बाजार में जोश भरा। RBI पॉलिसी से पहले रेट सेंसटिव सेक्टर्स में जोरदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में 2% का उछाल आया। केनरा बैंक, इंडियन बैंक और BOI 3% से ज्यादा दौड़े। साथ ही रियल्टी और NBFCs में भी अच्छी रौनक दिखी। रियल्टी में ओबेरॉय रियल्टी 5% के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। DAC से करीब 22000 करोड़ की खरीद को मंजूरी से डिफेंस शेयरों में रौनक रही। BDL करीब 6% उछला। साथ ही GRSE, मजगांव डॉक और मिधानी में भी 3% की तेजी रही। HDFC Life, HDFC Bank, Apollo Hospitals, NTPC, Bajaj Finserv निफ्टी का टॉप गेनर हैं। वहीं Bharti Airtel, Cipla, Bajaj Auto, Tata Motors, Adani Ports निफ्टी का टॉप लूजर में शामिल रहें। इधर डीलर्स ने आज बायोकॉन (BIOCON) और गेल (GAIL) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने फार्मा सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने बायोकॉन (BIOCON) के शेयर में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 385-388 रुपये तक का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। घरेलू फंड्स की तरफ से शेयर में खरीदारी हुई है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज गैस डिस्ट्रीब्यूएशन के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने गेल (GAIL) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। HNIs की शेयर में खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स की इसमें पोजिशनल खरीदारी की राय दी है। डीलर्स के 220-225 तक पोजीशनल लक्ष्य देखने को मिल सकता है। दिसंबर सीरीज में शेयर में फ्रेश खरीदारी की राय दी है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)