वोडाफोन 2,700 करोड़ रुपये के ब्लॉक ट्रे़ड के जरिये इंडस टावर्स (Indus Towers) की अपनी हिस्सेदारी बेचेगा। मामले से वाकिफ सूत्रों ने सीएनबीसी-आवाज को बताया कि यह सौदा 4 पर्सेंट डिस्काउंट पर 343-358 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हुआ है। वोडाफोन की यूनिट्स ओमेगा टेलीकॉम और उषा मार्टिन टेलीमैटिक्स द्वारा शेयरों की बिक्री के लिए कोटक और बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (BofA) को ब्रोकर नियुक्त किया गया है। दूसरे प्रमोटर भारती एयरटेल की कंपनी में 50 पर्सेंट हिस्सेदारी है।
सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ब्लॉक साइज 2,716.9-2,835.8 करोड़ रुपये की रेंज में रहने का अनुमान है। इंडस टावर्स का शेयर 4 दिसंबर को 1.5 पर्सेंट की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि वोडाफोड आइडिया में कारोबारी के आखिरी घंटे में तेजी नजर आई और यह 4.26 पर्सेंट की बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि, अभी भी इस साल अब तक वोडाफोन के शेयरों में 50 पर्सेंट की गिरावट है। 20 सितंबर 2024 के मुताबिक, कंपनी में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) की हिस्सेदारी 24.2 पर्सेंट थी।
वोडाफोन पीएलसी (Vodafone Plc) ने इंडस टावर्स में मौजूद अपनी बाकी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है, जो इंडस टावर्स की हिस्सेदारी का 3 पर्सेंट (7.92 करोड़ शेयर) है। कंपनी इस फंड का इस्तेमाल 10.01 करोड़ डॉलर की बकाया राशि के भुगतान में करेगी। शेयरों की बिक्री से बची हुई रकम का इस्तेमाल वोडाफोन आइडिया की मास्टर सर्विसेज एगरीमेंट (MSA) बकाया संबंधी भुगतान में किया जाएगा।
वोडाफोन ने जून में इंडस टावर्स में मौजूद अपनी 18 पर्सेंट हिस्सेदारी को घटाकर 3 पर्सेंट कर लिया था और स्टेक सेल के जरिये 15,300 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस साल बड़ी संख्या में मल्टी-नेशनल कंपनियों ने स्टॉक मार्केट की तेजी का फायदा उठाते हुए लोकल यूनिट्स में स्टेक बेचा है। इस ट्रेंड की वजह से सेकेंडरी मार्केट में शेयरों की बिक्री के जरिये 25 अरब डॉलर जुटाए गए हैं।