Wipro Share Price: दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के शेयर आज 3 दिसंबर से “एक्स-बोनस (Ex-Bonus” के तौर पर कारोबार ट्रेड कर रहे हैं। इसके चलते शेयर का भाव आज से आधा हो गया। अगर आप विप्रो के शेयरधारक हैं और आपको लग रहा कि आपके शेयर की कीमत अचानक आधी हो गई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आइए समझते हैं कि ऐसा क्यों हुआ और इससे आपके निवेश पर क्या असर पड़ेगा?
दरअसल विप्रो ने हाल ही में अपने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था। इसका मतलब है कि हर शेयरधारक को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर फ्री मिलेगा। कंपनी ने इसके लिए 3 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की थी, और आज से यह बदलाव लागू हो गया है।
इसके चलते सोमवार को Wipro का जो शेयर एनएसई पर 584.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ था, वो आज 291.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। यह कीमत में गिरावट बोनस इश्यू के कारण हुआ है और यह पूरी तरह से सामान्य प्रक्रिया है।
बहुत से लोग सोच सकते हैं कि इससे उनके निवेश की वैल्यू आधी हो गई है। लेकिन ऐसा नहीं है। शेयर की कीमत में गिरावट इसलिए है क्योंकि अब कंपनी के कुल शेयरों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है। ऐसे में शेयरधारकों के पास जितने शेयर पहले थे, अब वो दोगुने हो गए हैं। तो कुल मिलाकर, आपके निवेश की कुल वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
इसे आप ऐसे समझिए कि पहले अगर किसी शेयरधारक के पास पहले विप्रो का 584 रुपये में एक शेयर था। तो अब बोनस इश्यू के बाद उसके पास 292-292 रुपये के दो शेयर हो गए हैं। यानी उसके निवेश की कुल वैल्यू अभी भी वही है, बस शेयरों की संख्या बढ़ गई है।
विप्रो ने साल 2019 के बाद पहली बार बोनस शेयर जारी किए हैं। इस साल अब तब Wipro के शेयरों में करीब 22.56% की तेजी आ चुकी है जो Sensex के 11.82% के रिटर्न के मुकाबले काफी बेहतर है। हालिया सितंबर तिमाही में भी Wipro के नतीजे अच्छे रहे थे। कंपनी का शुद्द मुनाफा सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 2,646 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू में 1% की गिरावट दर्ज की गई, जो 22,302 करोड़ रुपये रहा था।