Uncategorized

Stocks to Watch: आज Castrol India और Affle समेत इन शेयरों में दिखेगा ऐक्‍शन, लगाएंगे दांव?

नई दिल्‍ली: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को तेजी देखने को मिली थी। वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच निवेशकों ने रिलायंस, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी की थी। इससे सेंसेक्स 445 अंक और निफ्टी 145 अंक चढ़कर बंद हुआ था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबरकर 445.29 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 80,248.08 पर पहुंचा था। कारोबार के दौरान यह 80,337.82 के ऊपरी और 79,308.95 के निचले स्तर तक भी गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 144.95 अंक यानी 0.60 फीसदी बढ़कर 24,276.05 पर पहुंच गया था।सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, टाइटन, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा लाभ में रही थीं। दूसरी तरफ एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Castrol India, Affle (India), Intellect Design Arena, Happiest Minds Technologies, Dixon Technologies, Kaynes Technology और Anant Raj शामिल हैं। इन शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Adani Total Gas and Adani Energy Solutions, Aegis Logistics, Emami, BASF India, Easy Trip Planners और Cholamandalam Financial Holdings के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 24,467.45  0.04%  
NIFTY BANK 
₹ 53,266.90  1.08%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 80,956.33  0.14%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,308.95  1.08%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,860.10  1.85%  
CIPLA LTD 
₹ 1,500.85  2.15%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 788.10  1.64%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 859.70  0.67%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,740.00  0.97%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,584.10  2.25%  
WIPRO LTD 
₹ 294.00  0.81%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,316.05  0.58%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 145.85  0.47%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 663.05  0.67%