Markets

Stock Radar: Swiggy-Wipro समेत इन शेयरों में रहेगी तेज हलचल, इंट्रा-डे में फटाफट कमाई का मौका

Stock Radar: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मार्केट ने शानदार रिकवरी की और आधे फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। फार्मा, रियल्टी और ऑटो शेयरों के दम पर सोमवार को सेंसेक्स 445.29 प्वाइंट्स यानी 0.56% की बढ़त के साथ 80,248.08 और निफ्टी 144.95 प्वाइंट्स यानी 0.60% के उछाल के साथ 24,276.05 पर बंद हुआ। हालांकि अभी भी रिकॉर्ड हाई से ये 7 फीसदी से अधिक नीचे हैं। आज की बात करें तो वैश्विक मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं यानी कि बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हो सकती है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज एक कंपनी लिस्टिंग के बाद पहली बार नतीजे जारी करेगी तो कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है

आज आने वाले रिजल्ट

स्विगी आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी। यह मार्केट में लिस्टिंग के बाद इसका पहला रिजल्ट होगा

 

Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक इंडीजीन में CA Dawn अपनी 2.9% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने पर विचार कर रही है। इसका फ्लोर प्राइस ₹615 रुपये प्रति शेयर हो सकता है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने QIP के जरिए ₹6,000 करोड़ जुटा लिए हैं। इसके तहत शेयरों का भाव ₹2,595 प्रति शेयर तय किया गया जो फ्लोर प्राइस ₹2,727.44 प्रति शेयर से 4.86% डिस्काउंट पर है। कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) को 2.31 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने को मंजूरी दी है।

टॉरेंट पावर ने 2 दिसंबर को QIP इश्यू खोला जिसका फ्लोर प्राइस ₹1,555.75 प्रति शेयर रखा गया है। CNBC-TV18 के सूत्रों के मुताबिक कंपनी QIP के जरिए 3,500 करोड़ रुपये में 4.6% इक्विटी बेच सकती है।

केपी ग्रुप की कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी ने कोल इंडिया से 300 MWAC (405 MWDC) ग्राउंड-माउंटेड सोलर पीवी प्लांट स्थापित करने के लिए 1,311 करोड़ का अपना सबसे बड़ा ऑर्डर हासिल किया है। इसमें 5 साल तक का ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) का का शामिल है जिसमें संचालन और रख-रखाव (O&M) सेवाएं 5 साल के लिए शामिल हैं, Rs 1,311 करोड़ का सबसे बड़ा आदेश प्राप्त किया है।

सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया और उसकी सब्सिडियरी ने डिफेंस प्रोडक्ट्स की सप्लाई के लिए ₹2,039 करोड़ के एक्सपोर्ट ऑर्डर हासिल किए हैं जिनकी डिलीवरी 4 साल में होनी है।

एचसीएलटेक ने Hewlett Packard Enterprise के कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी ग्रुप से एसेट्स का अधिग्रहण पूरा कर लिया है, जो 1 दिसंबर से प्रभावी है।

पीएसयू कंपनी ने नवंबर में 1.63 लाख टन मैंगनीज अयस्क निकाला जो कि नवंबर में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। बिक्री की बात करें तो सालाना आधार पर यह 32% बढ़कर 1.33 लाख टन पर पहुंच गई।

हिंडन मर्केंटाइल और कपिल गर्ग LKP फाइनेंस के 71.32% शेयर खरीदने पर राजी हुए हैं। हालांकि अभी इसे आरबीआई की मंजूरी नहीं मिली है।

गोगावरी बायोरिफाइनरीज ने Catalyxx Inc. के साथ एक इंटरनेशनल लाइसेंस एग्रीमेंट पर साइन किए हैं। इस एग्रीमेंट के तहत गोदावरी बायोरिफाइनरीज भारत में एथेनॉल को 30,000 टन बॉयोब्यूटानोल और हाई एल्कोहल्स में बदलने के लिए Catalyxx की तकनीक का इस्तेमाल कर सकेगी जिसकी बिक्री विदेशों में करने की योजना है। पहले चरण में कंपनी सालाना 15,000 मीट्रिक टन बॉयोब्यूटानोल का उत्पादन करेगी।

Bharat Petroleum Corporation

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और कोल इंडिया ने पश्चिमी कोलफील्ड्स में कोल-टू-सिंथेटिक नेचुरल गैस प्रोजेक्ट सेटअप करने के लिए एक नॉन-बाइंडिंग एमओयू पर साइन किए हैं।

Protean eGov Technologies

प्रोटीन को CERSAI (सेंट्रल रजिस्ट्री ऑफ सिक्योरिटीजेशन एसेट रीकंस्ट्रक्शन एंड सिक्योरिटी इंटेरेस्ट ऑफ इंडिया) से ₹161 करोड़ का एक वर्क ऑर्डर मिला है। इसके तहत कंपनी सिस्टम इंटीग्रेटर के रूप में सेंट्रल केवीईसी रिकॉर्ड्स रजिस्ट्री (CKYCRR 2.0) की डिजाइन, डेवलपमेंट, इंप्लीमेंटेशन और ऑपरेंशन एंड मेंटेनेंस की सर्विसेज प्रदान करेगी।

अपनी सब्सिडियरी प्रिकोल प्रिसीजन प्रोडक्ट्स के जरिए सुंदरम ऑटो कंपोनेंट्स (SACL) के इंजेक्शन मोल्डिंग बिजनेस को प्रिकोल ₹215.3 करोड़ में खरीदेगी। इससे प्रिकोल के कंसालिडेटेड रेवेन्यू में करीब ₹730 करोड़ का इजाफा होगा। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने प्रिकोल प्रिसीजन प्रोडक्ट्स में एक या अधिक किश्तों में 120 करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश को मंजूरी दी है और किसी लोन के लिए 250 करोड़ रुपये तक की कॉरपोरेट गारंटी देने को भी मंजूरी दी है।

टीवीएस मोटर कंपनी की सब्सिडियरी सुंदरम ऑटो कंपोनेंट्स ने अपनी इंजेक्शन-मोल्डेड प्लास्टिक कंपोनेंट सॉल्यूशंस डिवीजन प्रिकोल प्रिसीजन प्रोडक्ट्स को ₹215.3 करोड़ के स्लंप बिक्री आधार पर बेचने की मंजूरी दी है।

इंडोको रेमेडीज और क्लैरिटी फार्मा, यूके के बीच एक साझेदारी हुई है। कंपनी अगले 18 महीनों में क्लैरिटी फार्मा के जरिए करीब 20 प्रोडक्ट लॉन्च करेगी।

पॉलिमेचप्लास्ट मशीन्स के सीईओ सीताराम लोखंडे ने 2 दिसंबर से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मानन जोशी को उसी दिन नया सीईओ नियुक्त किया गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने ₹962.75 करोड़ के टैक्स बकाए में से ₹192.55 करोड़ का भुगतान कर दिया है। यह टैक्स डिमांड GlaxoSmithKline के साथ किए गए सौदे से संबंधित है।

नजारा ने फंकी मंकीज प्ले सेंटर्स में 60% हिस्सेदारी ₹43.7 करोड़ में खरीद ली है। इसके अलावा नजारा Nodwin Gaming में ₹64 करोड़ तक निवेश करेगी, जो इसके ऑप्शनल कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर्स (OCPS) के जरिए होगा।

Indian Railway Finance Corporation

अजय चौधरी ने दो साल के कॉन्ट्रैक्ट पर 2 दिसंबर से IRFC के चीफ रिस्क ऑफिसर (CRO) का पद संभाला है।

ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स की सब्सिडियरी ECU Worldwide ने जेन क्लाइन-लास्थुज को अपना चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है।

अद्वैत इन्फ्राटेक की सब्सिडियरी अद्वैत एनर्जी ट्रांजीशन्स को गुजरात ऊर्जा विकास निगम (GUVNL) ने गुजरात में स्टैंडअलोन बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के सेटअप के लिए क्वालिफाईड बिडर घोषित कर दिया है।

बांगलादेश VAT ट्रिब्यूनल ने केईसी इंटरनेशनल की वैट मांग के खिलाफ अपील खारिज कर दी है, जो जुलाई 2019 से जून 2022 के बीच की थी। जुलाई 2017 से जून 2019 के बीच की अपील अभी भी ट्रिब्यूनल के पास लंबित है।

Chambal Fertilisers and Chemicals

चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स ने TERI (द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट) के साथ CFCL-TERI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एडवांस्ड एंड सस्टेनेबल एग्रीकल्चर सॉल्यूशंस के सेटअप के लिए रिसर्च एग्रीमेंट किया है।

मुथूट कैपिटल सर्विसेज के बोर्ड की 5 दिसंबर को बैठक होगी जिसमें प्राइवेट प्लेसमेंट के ₹90 करोड़ के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) को जारी करने पर विचार होगा।

बल्क डील्स

Home First Finance Company India

BofA सिक्योरिटीज यूरोप SA ODI, अमेरिकन फंड्स इंश्योरेंस सीरीज कैपिटल इनकम बिल्डर, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ODI, नॉर्जेस बैंक (गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल की ओर से), HDFC म्यूचुअल फंड, गोल्डमैन सैक्स फंड्स – गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो, और प्रूडेंशियल हॉन्गकॉन्ग ने होम फर्स्ट में ₹1,110.43 करोड़ में 12.57% हिस्सेदारी खरीदी।

यूबीएस प्रिंसिपल कैपिटल एशिया ने पुदुमजी पेपर प्रोडक्ट्स में ₹169.64 प्रति शेयर के औसत भाव पर 0.5% हिस्सेदारी खरीदी।

ब्लॉक डील्स

Cipla की फाउंडर्स और प्रमोटर्स समिना हमीद और रमाना हमीद ने अपनी पूरी व्यक्तिगत 1.72% हिस्सेदारी ₹1,518.75 प्रति शेयर के भाव में 2,110.75 करोड़ रुपये में बेच दी। वहीं दूसरी तरफ अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, UBS प्रिंसिपल कैपिटल एशिया, एक्सिस म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, BNP पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स, BOFA सिक्योरिटीज यूरोप SA, कैनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, कॉपटहॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट, डेंडाना इन्वेस्टमेंट्स मॉरीशस, डीएसपी म्यूचुअल फंड, एडलवाइज लाइफ इंश्योरेंस , गोल्डमैन सैक्स, गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर सरकार, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, इंडिया एकॉर्न ICAV, कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड, मॉनीटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, मॉर्गन स्टैनले, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, नॉर्जेस बैंक, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड, टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस, SBI लाइफ इंश्योरेंस, सोसायटी जनरल ने सिप्ला की 1.72 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

आज NSE SME पर सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स और राजपूताना बॉयोडीजल के शेयरों की लिस्टिंग है।

एक्स-बोनस, एक्स-स्प्लिट, एक्स-डिविडेंड और एक्स-राइट्स

आज विप्रो के शेयर एक्स-बोनस,डायमंड पावर इंफ्रा के एक्स-स्प्लिट और इंडो यूएस बॉयोटेक के शेयरों के एक्स-डिविडेंड के साथ-साथ गुजरात नेचुरल रिसोर्सेज और मूंगिपा कैपिटल फाइनेंस के शेयर एक्स-राइट्स ट्रेड करेंगे।

आज आरबीएल बैंक के शेयरों में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 24,516.90  0.24%  
NIFTY BANK 
₹ 53,239.15  1.03%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 80,982.76  0.17%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,312.05  0.85%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,860.00  1.85%  
CIPLA LTD 
₹ 1,506.30  1.80%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 790.15  1.39%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 860.40  0.76%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,754.70  1.19%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,587.15  2.06%  
WIPRO LTD 
₹ 293.90  0.77%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,314.95  0.50%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 145.32  0.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 663.60  0.59%