Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो शिश इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Shish Industries) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में ही तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में आज 2 दिसंबर को भी 9.78 फीसदी की मजबूत रैली आई है और यह स्टॉक BSE पर 122.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 435.76 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 172.05 रुपये और 52-वीक लो 99 रुपये है।
Shish Industries ने स्टॉक स्प्लिट का किया है ऐलान
शिश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड ने 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। इसका मतलब है कि प्रत्येक मौजूदा 10 रुपये के शेयर को 1 रुपये के 10 नए शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य अपने शेयरों को अधिक किफायती बनाकर लिक्विडिटी बढ़ाना और छोटे निवेशकों को आकर्षित करना है। बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 तय की है।
Shish Industries में प्रमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी
अक्टूबर 2024 में शिश इंडस्ट्रीज के प्रमोटर्स ने कंपनी में 16,66,240 शेयर खरीदे। प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी सितंबर 2024 में 64.47 फीसदी की तुलना में बढ़ाकर 66.03 फीसदी कर दी।
दिसंबर 2019 में शिश इंडस्ट्रीज के एक शेयर की कीमत महज 6.21 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 122.40 रुपये के भाव पर पहुंच गई है। इसका मतलब है कि इसने 5 साल में ही 1871 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है। इस दौरान निवेशकों का पैसा करीब 20 गुना बढ़ा है।
Shish Industries का कारोबार
शीश इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना साल 2012 में की गई है। यह पीपी शीट्स और रोल्स बनाने, ट्रेडिंग और मार्केटिंग में एक प्रमुख कंपनी है। कंपनी प्रोटेक्टिव पैकेजिंग, थर्मल इन्सुलेशन और PE/PP बुने हुए कपड़ों के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। यह 5-प्लाई पॉलीप्रोपाइलीन कॉरगेटेड शीट डेवलप करने और पेटेंट कराने वाली पहली कंपनी थी।
इसके साथ ही इसने भारत में इंसुलेटेड वॉटर टैंक कवर का कॉन्सेप्ट पेश किया है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इंडस्ट्रियल पैकेजिंग मटेरियल, थर्मल इन्सुलेशन प्रोडक्ट और बुने हुए कपड़ों की एक बड़ी रेंज शामिल है। इसने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में अपनी मजबूत उपस्थिति स्थापित की है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।