रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) के जरिये शेयर बेचकर 6,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं. कंपनी आवासीय भूखंडों और अपार्टमेंट की मजबूत मांग के बीच कारोबार का विस्तार करना चाहती है. कंपनी ने 27 नवंबर को 6,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए अपना QIP पेश किया था. कंपनी ने QIP के जरिये करीब आठ फीसदी शेयर बेचकर यह रकम जुटाई है. यह नियोजन सोमवार को बंद हुआ.
4 गुना मांग देखी गई
रियल एस्टेट कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि QIP के आकार की तुलना में लगभग चार गुना अधिक मजबूत मांग देखी गई. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा कि QIP के परिणामस्वरूप, ‘‘ उसकी शुद्ध संपत्ति में 50 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है, जबकि शेयर 7.68 फीसदी कम हो गए हैं.’’ गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड के कार्यकारी चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज ने कहा, ‘‘ हम निवेशकों के विश्वास तथा समर्थन की बहुत सराहना करते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि हम इस पूंजी का अच्छे से इस्तेमाल करें.’’
2727 रुपए तय किया गया था भाव
कंपनी की QIP आवंटन समिति ने 27 नवंबर 2024 को इसके लिए मंजूरी दी थी. इसके लिए आधार कीमत 2,727.44 रुपए प्रति शेयर तय की गई थी. गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में शामिल है. इसकी दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु में मजबूत उपस्थिति है और इसने हाल ही में हैदराबाद बाजार में प्रवेश किया है.