Why Cement Stocks Rallied: सीमेंट शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा और हो भी क्यों न, आखिर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने शानदार रिकवरी का अनुमान जो लगाया है। जेफरीज का अनुमान है कि इस वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही में भारतीय सीमेंट सेक्टर में अच्छी रिकवरी दिख सकती है और इसने सीमेंट स्टॉक्स को रॉकेट बना दिया। इसके चलते अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) इतना तेज उछला कि यह आज निफ्टी 50 का टॉप गेनर बन गया। इसके शेयर करीब 4 फीसदी उछल गए। वहीं सीमेंट सेक्टर की कई और कंपनियों जैसे कि श्री सीमेंट (Shree Cement), इंडिया सीमेंट्स (India Cements), जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement), जेके सीमेंट (JK Cement), आंध्रा सीमेंट्स (Andhra Cements) और एसीसी (ACC) के भी शेयर 2-3 फीसदी उछल गए।
Jefferies के लिए टॉप पिक कौन-सी है?
अब बात करें कि सीमेंट स्टॉक्स में जेफरीज ने दांव किस पर लगाया है तो रिपोर्ट के मुताबिक लॉर्ज कैप में इसने अल्ट्राटेक सीमेंट और मिडकैप में जेके सीमेंट पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज के मुताबिक सीमेंट की कीमतों और मांग में सुधार से इन्हें सपोर्ट मिल रहा है। जेफरीज ने वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में 8-10% वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद जताई है, जबकि पहली छमाही में यह स्थिर रही। अक्टूबर-नवंबर में मांग में मीडियम लेवल का सुधार हुआ है और चौथी तिमाही में सरकारी खर्च में सुधार के कारण रिकवरी जारी रह सकती है
एक और ब्रोकरेज का पॉजिटिव रुझान
प्रभुदास लीलाधर ने भी सीमेंट सेक्टर को लेकर पॉजिटिव रुझान दिखाया है। ब्रोकरेज का मानना है कि सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च, मजबूत मानसून और शहरों में घरों की मांग में स्थिरता के चलते इस वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में सीमेंट की मांग में सुधार होगा। ब्रोकरेज के टॉप पिक में अल्ट्राटेक सीमेंट और एसीसी हैं।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।