Tata Motors Stock Price: ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों में 2 दिसंबर को इंट्राडे में 1 प्रतिशत की तेजी दिखी। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 787.35 रुपये पर खुला। इसके बाद 796.50 रुपये के हाई तक गया। दिन में शेयर ने 785 रुपये का लो देखा। कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये के करीब है।
1 दिसंबर को टाटा मोटर्स ने नवंबर के बिक्री आंकड़े जारी किए थे। बीते महीने कंपनी की कुल बिक्री मामूली तौर पर बढ़कर 74,753 यूनिट हो गई। पिछले साल नवंबर महीने में बिक्री 74,172 यूनिट थी। टाटा मोटर्स ने एक बयान में बताया कि नवंबर में कुल घरेलू बिक्री 1 प्रतिशत बढ़कर 73,246 यूनिट रही, जो नवंबर 2023 में 72,647 यूनिट थी।
पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 2% बढ़ी
इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत Tata Motors के पूरे पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की बिक्री नवंबर में 2 प्रतिशत बढ़कर 47,117 यूनिट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले 46,143 यूनिट थी। पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की घरेलू बिक्री 2 प्रतिशत बढ़कर 47,063 यूनिट रही, जो नवंबर 2023 में 46,068 यूनिट थी। टाटा मोटर्स ने इस साल नवंबर में 27,636 कमर्शियल व्हीकल बेचे। यह आंकड़ा नंवबर 2023 में बेचे गए 28,029 कमर्शियल व्हीकल्स के मुकाबले 1 प्रतिशत कम है।
3 महीनों में 27 प्रतिशत कमजोर हुआ टाटा मोटर्स का शेयर
टाटा मोटर्स का शेयर 1 साल में 12 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं 3 महीनों में 27 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 42.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। BSE पर शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,179.05 रुपये 30 जुलाई 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 695.90 रुपये 21 दिसंबर 2023 को दर्ज किया गया।
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 9.9 प्रतिशत गिरकर 3,450 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 3,832 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1,00,534 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2023 तिमाही में 1,04,444 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।