Stock Radar: अधिकतर मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। जीडीपी और कोर सेक्टर के कमजोर आंकड़ों ने बिकवाली का दबाव बनाया जिसके चलते इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 टूट गए हैं। रिकॉर्ड हाई से ये 8 फीसदी से नीचे एक बार फिर फिसल गए। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो नवबंर महीने के ऑटो सेल्स के आंकड़ों के साथ-साथ कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है
November Auto Sales: नवंबर में गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की सेल्स नवंबर में सालाना आधार पर 10.4% बढ़कर 1.81 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई। इसमें घरेलू बिक्री 8.06% उछलकर 1.52 लाख यूनिट्स और एक्सपोर्ट्स 24.8 फीसदी बढ़कर 28,633 यूनिट्स पर पहुंच गया। घरेलू मार्केट में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में 5.3 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 1.41 लाख यूनिट्स पर पहुंच गया।
टाटा मोटर्स की सेल्स नवंबर में सालाना आधार पर 0.8% बढ़कर 74,753 यूनिट्स पर पहुंच गई। इसमें घरेलू बिक्री 1% उछलकर 73,246 यूनिट्स पर पहुंच गया। घरेलू मार्केट में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में 2% फीसदी का इजाफा हुआ और यह 47,117 यूनिट्स पर पहुंच गया जबकि कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री 1 फीसदी गिरकर 27,636 यूनिट्स पर आ गई।
हुंडई मोटर इंडिया की सेल्स नवंबर में सालाना आधार पर 6.9% फिसलकर 61,252 यूनिट्स पर आ गई। घरेलू बिक्री 2.4% गिरकर 48,246 यूनिट्स और एक्सपोर्ट्स 20.5% फिसलकर 13,006 यूनिट्स पर आ गया।
रॉयल एनफील्ड की सेल्स सालाना आधार पर नवंबर में 2 फीसदी बढ़कर 82,257 यूनिट्स पर पहुंच गई और निर्यात तो 96 फीसदी उछलकर 10,021 यूनिट्स पर पहुंच गया। वहीं वोल्वो और आयशर मोटर्स की ज्वाइंट वेंचर वीईकॉमर्शियल वीईकल्स की बिक्री 7.3% बढ़कर 5,574 यूनिट्स पर पहुंच गई।
टीवीस मोटर कंपनी की टोटल सेल्स नवंबर में सालाना आधार पर 10.2 फीसदी उछलकल 4.01 लाख यूनिट्स पर पहुंच गया। दोपहिया गाड़ियों की बिक्री 11.5% बढ़कर 3.92 लाख यूनिट्स पर पहुंची, इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EVs) की सेल्स 56.7% उछलकर 26,292 यूनिट्स और एक्सपोर्ट्स 24.7% बढ़कर 93,755 यूनिट्स पर पहुंच गया। इस दौरान तिपहिया गाड़ियों की बिक्री 27.6% गिरकर 8,777 यूनिट्स पर आ गई।
एस्कॉर्ट्स कुबोटा की सेल्स नवंबर में सालाना आधार पर 9.4% फिसलकर 8,974 यूनिट्स पर आ गई। घरेलू बिक्री 8.1% गिरकर 8,730 यूनिट्स और एक्सपोर्ट्स 39.5% फिसलकर 244 यूनिट्स पर आ गया।
Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
सूत्रों के हवाले से CNBC-TV18 को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक ब्लॉक डील के जरिए प्रमोटर्स सिप्ला में 1.72% हिस्सेदारी बेच सकते हैं। 2000 करोड़ रुपये की इस डील में 1,442 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयरों की बिक्री हो सकती है।
Home First Finance Company India
होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी के प्रमोटर्स आज सोमवार को ब्लॉक डील के जरिए इसमें 14.7% हिस्सेदारी बेच सकते हैं। CNBC-TV18 को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। ब्लॉक साइज 1,267 करोड़ रुपये का है और फ्लोर प्राइस 968 रुपये प्रति शेयर होने की उम्मीद है। इसके तहत ट्रू नॉर्थ फंड वी एलएलपी (वारबर्ग पिनकस), ऑरेंज क्लोव इन्वेस्टमेंट्स बीवी और एथर (मॉरीशस) की शेयर बेचने की योजना है।
बायोकॉन की सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से YESINTEK (Ustekinumab-kfce) को मंजूरी का ऐलान किया है। यह रिफरेंस प्रोडक्ट स्टेलारा (उस्टेकिनुमैब) का बायोसिमिलर है। येसइंटेक एक मोनोक्लोनल एंटीबॉडी है जिसका इस्तेमाल क्रोन रोग, अल्सरेटिव कोलाइटिस, प्लाक सोरायसिस और सोरियाटिक आर्थराइटिस के इलाज में होता है।
ऐस्टर डीएम हेल्थकेयर और ब्लैकस्टोन के निवेश वाली केयर हॉस्पिटल्स का विलय होने जा रहा है जिसके बाद यह देश के तीन सबसे बड़े हॉस्पिटल चेन में शुमार हो जाएगा। ऐस्टर डीएम विलय की योजना के तहत क्वालिटी केयर इंडिया (केयर हॉस्पिटल्स) के 1.9 करोड़ शेयर ब्लैकस्टोन और सेंटीला से 445.8 रुपये प्रति शेयर पर खरीदेगी और क्वालिटी केयर के शेयरधारकों को 456.33 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर अपने 1.86 करोड़ शेयर जारी करेगी।
टीवीएस मोटर कंपनी ने ड्राइवएक्स मोबिलिटी में 7,914 अतिरिक्त इक्विटी शेयर (39.11% हिस्सेदारी) खरीदने के लिए 97.8 करोड़ रुपये का समझौता किया है। इसके बाद, टीवीएस मोटर की ड्राइवएक्स में हिस्सेदारी 87.38% तक बढ़ जाएगी।
कोचिन शिपयार्ड ने रक्षा मंत्रालय के साथ 1,000 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट किया है, जिसके तहत एक बड़े नौसैनिक जहाज की शॉर्ट रिफिट और ड्राई डॉकिंग की जाएगी। इस प्रोजेक्ट करीब 5 महीने का है।
आरपीजी ग्रुप की कंपनी केईसी इंटरनेशनल को वैश्विक बाजारों से ट्रांसमिशन और वितरण (T&D) कारोबार के लिए 1,040 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं।
डीएलएफ की सहायक कंपनी डीएलएफ इंफो सिटी डेवलपर्स (कोलकाता) ने एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट के तहत अपने कोलकाता टेक पार्क 1 बिजनेस को RDB प्राइमार्क टेक्नो पार्क एलएलपी (प्राइमार्क और RDB ग्रुप की सहयोगी) को 637 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला लिया है। कोलकाता टेक पार्क 1 पूर्वी भारत का एक प्रमुख IT पार्क है, जिसका ग्रॉस लीजेबल एरिया 14.9 लाख वर्ग फीट है।
ग्रीव्स कॉटन ने ऐलान किया है कि ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बोर्ड ने आईपीओ को मंजूरी दी है। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। इस बीच ग्रीव्स कॉटन की सहायक कंपनी एक्सल कंट्रोलिंकेज ने नीरज शरण को अपना नया एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ बनाया है।
आरबीएल बैंक और बजाज फाइनेंस ने अपने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को जारी करने का काम बंद करने का फैसला लिया है। हालांकि इस साझेदारी के तहत जारी हुए 34 लाख को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की सर्विसेज आरबीएल बैंक जारी रखेगा।
जीपी पेट्रोलियम्स ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) के साथ VG30 बल्क बिटुमेन की सप्लाई के लिए एक एग्रीमेंट किया है। यह कॉन्ट्रैक्ट एक साल के लिए हुआ है जिसे एक और वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 223 करोड़ रुपये है।
लेमन ट्री होटल्स ने मसूरी और वाराणसी में दो होटल प्रॉपर्टीज के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट्स पर साइन किए हैं। इन दोनों को इसकी सब्सिडियरी कारनेशन होटल्स मैनेज करेगी। मसूरी में लेमोन ट्री होटल्स का ‘कीज प्राइम’ वित्त वर्ष 2026 में और वाराणसी में ‘लेमोन ट्री होटल’ वित्त वर्ष 2028 में खोला जाएगा।
Bharat Petroleum Corporation
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) ने 30.9 करोड़ डॉलर की कॉर्पोरेट गारंटी जारी की है, जो कि इसकी सब्सिडियरी भारत पेट्रो रिसोर्सेज लिमिटेड (BPRL) इंटरनेशनल BV को एसबीआई से लिए गए एक 30.0 करोड़ डॉलर के 5-वर्षीय टर्म लोन के लिए दी गई है।
Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)
ओएनजीसी विदेश ने इक्विनोर से अजरबैजान में अजेरी चिराग गुनाशली (एसीजी) फील्ड में 0.615% पार्टिसिपेटिंग इंटेरेस्ट (PI) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इसमें इसकी ओएनजीसी बीटीसी के जरिए बाकू-त्बिलिसी-सेहान (बीटीसी) पाइपलाइन कंपनी में 0.737% शेयरों का अधिग्रहण भी शामिल है। इस अधिग्रहण के लिए कुल निवेश करीब 6 करोड़ अमेरिकी डॉलर का है। यह अधिग्रहण ओएनजीसी विदेश की एसीजी क्षेत्र में मौजूदा 2.31% पीआई और बीटीसी पाइपलाइन में 2.36% शेयरधारिता के अतिरिक्त है।
पारादीप फॉस्फेट्स गोवा में अपने अमोनिया और यूरिया प्लांट्स को बंद करने की योजना बनाई है, ताकि प्राइमरी और सेकंडरी रिफॉर्मर्स के साथ-साथ LTS कंवर्टर्स में उत्प्रेरक को बदला जा सके।
मैक्लियोड रसेल के IT इन्फ्रास्ट्रक्चर पर रैनसमवेयर हमला हुआ। हालांकि मैनेजमेंट ने तुरंत इस पर काम किया और इसके असर को कम करने के लिए जरूरी सावधानियां शुरू कीं। कंपनी ने इस घटना के चलते कारोबार पर किसी खास असर की बात नहीं कही है।
इन्फो ऐज की सहायक कंपनी ऑलचेकडील्स इंडिया की शिकायत पर मुंबई पुलिस के तहत बांद्रा पुलिस स्टेशन ने राहुल यादव, देवेश सिंह, प्रतीक चौधरी, संजय सैनी समेत अन्य के खिलाफ 4B नेटवर्क्स से जुड़े धोखाधड़ी के आरोप में एफआईार दर्ज की है। 4B नेटवर्क्स इन्फो ऐज की अप्रत्यक्ष रूप से सब्सिडियरी।
सीजीएसटी और सेंट्रल एक्साइज भोपाल के ज्वाइंट कमिश्नर ने 2017-18 से 2021-22 के लिए एलएंडटी पर 173.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी इसके खिलाफ अपील करने की योजना बना रही है।
बल्क डील्स
Arihant Foundations & Housing
कैरटलेन के फाउंडर मिथुन पदम सचेती और सिद्धार्थ सचेती ने मोनेट सिक्योरिटीज से 685 रुपये के भाव पर अरिहंत फाउंडेशंस में 1.74% की हिस्सेदारी खरीदी। 16 नवंबर के आंकड़ों के मुताबिक मिथुन सचेती और सिद्धार्थ सचेती के पास कंपनी में 6.86% की हिस्सेदारी है, जबकि मोनेट सिक्योरिटीज के पास 7.35% की हिस्सेदारी।
Gujarat Natural Resources
राजस्थान गैसेस ने गुजरात नेचुरल रिसोर्सेज में 13.7% हिस्सेदारी रवि ओमप्रकाश अग्रवाल को औसतन 24.53 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी।
राजेश पावर सर्विसेज के शेयरों की आज बीएसई एसएमई पर लिस्टिंग है।
एक्स-बोनस
आज राजू इंजीनियर्स के शेयर के बोनस की एक्स-डेट है।