Rama Steel Tubes share: रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों में आज 2 दिसंबर को करीब 10 फीसदी की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 9.96 फीसदी की बढ़त के साथ 13.47 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि उसने रिन्यूएबल एनर्जी स्पेस में कारोबार करने के लिए एक नई यूनिट शुरू की है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,093.55 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 17.51 रुपये और 52-वीक लो 9.91 रुपये है।
Rama Steel Tubes ने बनाई सब्सिडियरी कंपनी
रामा स्टील ट्यूब्स की नई पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी ONIX IPP प्राइवेट लिमिटेड है, जिसका ऑथराइज्ड कैपिटल ₹1 लाख है। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि भारत में इनकॉर्पोरेट होने वाली प्रस्तावित कंपनी ग्रीन एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में कारोबार करेगी। रामा स्टील ट्यूब्स ने कहा कि वह कैश में शेयर कैपिटल का 10% हिस्सा लेगा।
Rama Steel Tubes ने ओनिक्स रिन्यूएबल के साथ की साझेदारी
रामा स्टील ट्यूब्स ने हाल ही में तब सुर्खियां बटोरीं, जब कंपनी ने सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए स्टील स्ट्रक्चर और सिंगल-एक्सिस ट्रैकर्स की सप्लाई के लिए ओनिक्स रिन्यूएबल लिमिटेड के साथ साझेदारी की। कंपनी ने भविष्य में डुअल-एक्सिस ट्रैकर्स तक विस्तार करने की योजना बनाई है।
कंपनी ने स्पेशलाइज्ड स्टील स्ट्रक्चर और ट्रैकर ट्यूब डेवलप किए हैं, जो सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए जरूरी हैं। सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार कंपनी के प्रमोटरों के पास वर्तमान में 47.96% हिस्सेदारी है, जो जून 2024 में 56.33% से कम है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।