C2C Advanced Systems IPO: डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स साल्यूशंस प्रोवाइडर C2C एडवांस्ड सिस्टम्स का 99.07 करोड़ रुपये का IPO 26 नवंबर को बंद हो चुका है। अब 2 दिसंबर को अलॉटमेंट फाइनल हो सकता है। पहले शेयरों का अलॉटमेंट 29 नंवबर को फाइनल होने वाला था। लेकिन मार्केट रेगुलेटर सेबी ने शेयर अलॉटमेंट फाइनल किए जाने से पहले ही एप्लीकेशन वापस लेने का विंडो खोलने को कहा ताकि एंकर निवेशक समेत, जो भी निवेशक अपना पैसा IPO से निकालना चाहते हैं, वे निकाल सकें। SEBI ने कंपनी को स्वतंत्र ऑडिटर्स की नियुक्ति करने और स्वतंत्र फाइनेंशियल अकाउंट्स रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।
एप्लीकेशन वापस लेने के लिए विंडो 29 नवंबर तक खुली थी और कई लोगों ने अपने एप्लीकेशंस विदड्रॉ भी कर लिए। अब IPO निवेशकों के लिए अलॉटमेंट 2 दिसंबर को फाइनल हो सकता है और शेयरों की लिस्टिंग 3 दिसंबर को NSE SME पर हो सकती है।
अलॉटमेंट का स्टेटस रजिस्ट्रार, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट से चेक किया जा सकता है। इसकी प्रोसेस इस तरह है…
Link Intime से कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
- https://linkintime.co.in/initial_offer/ पर जाएं।
- ड्रॉप डाउन मेन्यू से IPO का नाम C2C Advanced Systems सिलेक्ट करें।
- अब ‘सिलेक्शन टाइप’ ड्रॉप डाउन में एप्लीकेशन नंबर, DP क्लाइंट ID, PAN, अकाउंट नंबर/IFSC में से कोई एक सिलेक्ट कर डिटेल एंटर करें।
- ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद IPO के अलॉटमेंट स्टेटस की डिटेल स्क्रीन पर शो होने लगेगी।
C2C Advanced Systems IPO में 43.84 लाख नए शेयर जारी हुए। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 214-226 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 शेयर था। कंपनी के प्रमोटर C2C Innovations Private Limited, PVR Multimedia Private Limited, लक्ष्मी चंद्रा, माया चंद्रा, सुब्रमण्या श्रीनिवास नरेंद्र लंका, कुरियेदथ रमेश और मुर्तजा अली सूमर हैं।