Adani Green Energy Share Price: अदाणी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जुगेशिंदर सिंह ने अदाणी ग्रीन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। उनके ऐलान पर अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर इंट्रा-डे में 9 फीसदी से अधिक उछल गए। हालांकि इस धमाकेदार तेजी के चलते कुछ निवेशकों ने मुनाफावसूली की जिसके चलते अधिकतर तेजी गायब हो गई। फिलहाल बीएसई पर यह 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 1336.30 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 9.09 फीसदी उछलकर 1445.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।
किस ऐलान पर उछले Adani Green Energy के शेयर?
अदाणी ग्रुप के सीएफओ ने ऐलान किया है कि अगले साल अप्रैल और जून के बीच रद्द किए गए डॉलर बॉन्ड को फिर से लाने पर विचार होगा। हालांकि यह मौजूदा जांचों पर भी निर्भर करेगा। अदाणी ग्रीन ही नहीं, ग्रुप की और भी कंपनियां पब्लिक बॉन्ड सेल्स ला सकती हैं। बता दें कि हाल ही में घूसखोरी के अमेरिकी आरोपों से घिरने के बाद अदाणी ग्रीन ने अपने 60 करोड़ डॉलर के बॉन्ड ऑफर को वापस ले लिया। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अब सीएफओ का कहना है कि इस मामले में स्पष्टता आने के बाद डॉलर बॉन्ड सेल को फिर लाया जाएगा।
फरवरी 2025 तक 50 करोड़ डॉलर की योजना
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की योजना फरवरी 2025 तक बैंकों से या ऑफशोर मार्केट में प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 50 करोड़ डॉलर तक जुटाने की है। अदाणी ग्रुप की योजना अधिग्रहण के किसी भी प्लान को होल्ड पर नहीं रखने की है और कैपिटल एक्सपेंडिचर में भी कोई कमी नहीं होगी। जुगेशिंदर सिंह का कहना है कि अमेरिकी आरोपों का ग्रुप के कारोबार पर कोई असर नहीं होगा और अपनी कमाई को निवेश किया जाएगा। अदाणी ग्रुप के पास 630 करोड़ डॉलर की नकदी है और अगले साल 700 करोड़ डॉलर और मिलने की उम्मीद है, जिससे 300 करोड़ डॉलर के रीपेमेंट की भरपाई हो जाएगी।