इस कारोबारी हफ्ते कई कंपनियों के शेयरों में कॉरपोरेट एक्शन देखने को मिलेगा। इसमें बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट से लेकर डिविडेंड जारी करने तक के एक्शन शामिल हैं। जिन शेयरों में ये एक्शन दिखेंगे उनमें विप्रो से लेकर स्ट्राइड्स फार्मा तक कई दिग्गज नाम शामिल हैं। हालांकि, बीएसई की सूची में शामिल कई कंपनियां ईएसएम (ESM) फ्रेमवर्क के तहत हैं और पीरियडिक कॉल ऑक्शन में ट्रेड कर रही हैं, इसलिए वे इस खबर का हिस्सा नहीं हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते के कुछ बड़े कॉर्पोरेट एक्शन के बारे में-
1. विप्रो (Wipro)
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो ने अपनी तिमाही नतीजों के साथ 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का भी ऐलान किया था। इसका मतलब है कि कंपनी अपने प्रत्येक योग्य शेयरधारक को उसके पास मौजूद हर एक शेयर के बदले एक शेयर मुफ्त देगी। इस बोनस इश्यू पर कंपनी को शेयरधारकों से भी मंजूरी मिल गई है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 दिसंबर 2024 तय की गई है। इसका मतलब है कि बोनस इश्यू का लाभ पाने के लिए विप्रो के शेयर खरीदने का आखिरी दिन 2 सोमवार होगा। बता दें कि भारत में विप्रो के नाम अपने शेयरधारकों को सबसे अधिक बार बोनस इश्यू जारी करने का रिकॉर्ड है।
2. डायमंड पावर इंफ्रा (Diamond Power Infra)
कंपनी ने अपने शेयरों को 10 छोटे टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट करने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि वह अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 दिसंबर तय की गई है।
3. कैन फिन होम्स (Can Fin Homes)
केनरा बैंक की इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने शेयरधारकों को हर शेयर पर 6 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस डिविडेंड का लाभ पाने के लिए निवेशकों को 4 दिसंबर से पहले इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना होगा, क्योंकि 4 दिसंबर इसका रिकॉर्ड डेट है।
4. एराया लाइफस्पेसेस (Eraaya Lifespaces)
इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 3,600 करोड़ रुपये है। यह भी अपने प्रत्येक शेयर को 10 छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 6 दिसंबर तय की गई है। हालांकि, यह शेयर अभी एएसएम (ASM) फ्रेमवर्क के स्टेज 4 में ट्रेड कर रहा है। यानी एक्सचेंजों ने इस शेयर को अपनी निगरानी सूची में डाला हुआ है।
5. स्ट्राइड्स फार्मा (Strides Pharma)
स्ट्राइड्स फार्मा के वनसोर्स बिजनेस के स्पिन-ऑफ के लिए रिकॉर्ड डेट 6 दिसंबर तय की गई है। इसके तहत, यह निर्धारित किया जाएगा कि कौन-कौन शेयरधारक स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के तहत वनसोर्स के शेयर प्राप्त करने के लिए योग्य हैं।