धूपेश धमीजा, डेरिवेटिव एनालिस्ट, सैम्को सिक्योरिटीज
निफ्टी इंडेक्स में नवंबर सीरीज का समापन गिरावट के साथ हुआ, जो मार्केट में सुस्ती की तरफ इशारा करता है। हालांकि, निफ्टी फ्यूचर्स रोलओवर में एक्शन एक अलग कहानी बयां करता है। इसमें 79.34% की तेज बढ़ोतरी देखने को मिली, जो पिछले महीने के 72.87 पर्सेंट के इस आंकड़े से ज्यादा है। साथ ही, रोलओवर का यह आंकड़ा 3 महीने (77.20%) और 6 महीने (75.75%) के एवरेज से ज्यादा है। रोलओवर में बढ़ोतरी यह दिखाती है कि ट्रे़डर्स अपने जोखिम की हेजिंग कर रहे हैं और कइयों का मानना है कि यह गिरावट जारी रहेगी। हालांकि, आने वाले समय में उन्हें टर्निंग प्वाइंट की भी उम्मीद है।
दिसंबर सीरीज: एक शानदार शुरुआत
दिसंबर सीरीज की शुरुआत के साथ ही, निफ्टी में ओपन इंटरेस्ट के 1.29 करोड़ शेयर हैं, जो पिछली सीरीज के 1.16 करोड़ के मुकाबले ज्यादा है। ओपन इंटरेस्ट में बढ़ोतरी से संकेत मिलते हैं कि ट्रेडर्स आक्रामक तरीके से शॉर्ट पोजिशन ले सकते हैं।
FPIs ने पलटी कहानी
फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPIs) ने इस कहानी को दिलचस्प मोड़ दे दिया है। नवंबर में बेयरिश लॉन्ग शॉर्ट रेशियो 22.55 पर्सेंट था, जिसे फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स ने इस महीने के आखिर में बढ़ाकर 33.07 पर्सेंट कर दिया। यह बढ़ोतरी सेंटीमेंट में बदलाव की तरफ संकेत करती है। दरअसल, फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स बुलिश नजरिये से दांव लगा सकते हैं, जो बाजार में टर्नअराउंड यानी पॉजिटिव बदलाव का संकेत है।
ऑप्शंस मार्केट इनसाइट
ऑप्शंस मार्केट में अहम लेवल को लेकर तस्वीर साफ नजर आ रही है। गिरावट की तरफ 24,000 स्ट्राइक के पुट ऑप्शन के लेवल पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट है। ऊपर की तरफ, 24,500 का कॉल ऑप्शन ओपन इंटरेस्ट की अगुवाई कर रहा है। इसके बाद 25,000 का लेवल है और ये आंकड़े मजबूत रेजिस्टेंस लेवल है।
आगे की राह
निफ्टी बायर्स और सेलर्स के बीच की रस्साकशी में फंसा नजर आ रहा है। कीमतों में सुस्ती, ओपन इंटरेस्ट में बढ़ोतरी, रोलओवर में तेजी और फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स द्वारा नए विकल्पों पर दांव लगाने की वजह से संकेत मिल रहे हैं कि गिरावट का माहौल जल्द ही बदल सकता है। तकनीकी तौर पर इंडेक्स ने 23,200 के लेवल पर सॉलिड फ्लोर बना रखा है, जहां 50 हफ्ते के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) ने ऐतिहासिक तौर पर फिर से तेजी की बुनियाद के तौर पर काम किया है।
क्या करें ट्रेडर्स
जब तक निर्णायक ब्रेक-आउट नहीं होता, तब तक निवेशकों को ‘सपोर्ट के आसपास खरीदें और रेजिस्टेंस के आसपास बेचें’ की रणनीति पर काम करना चाहिए।
डिस्क्लोजर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।