TVS Motor Company: पिछले महीने यानी नवंबर में टीवीएस मोटर कंपनी की टोटल सेल्स में 10 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई और यह आंकड़ा 4,01,250 यूनिट रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 3,64,231 यूनिट था। संबंधित अवधि में कंपनी की टू-व्हीलर सेल्स 12 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 3,92,473 यूनिट रही, जबकि नवंबर 2023 में यह आंकड़ा 3,52,103 यूनिट रहा।
कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘नवंबर 2024 में डोमेस्टिक टू-व्हीलर सेल्स 6 पर्सेंट बढ़कर 3,05,323 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,87,017 यूनिट रहा।’ पिछले महीने थ्री-व्हीलर सेल्स में सालाना आधार पर गिरावट देखने को मिली और बिक्री का आंकड़ा 8,777 यूनिट रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने 12,128 यूनिट थ्री-व्हीलर की बिक्री की थी।
नवंबर में कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल्स 57 पर्सेंट बढ़कर 26,292 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 16,782 यूनिट था। संबंधित अवधि में कंपनी का एक्सपोर्ट 25 पर्सेंट बढ़कर 93,755 यूनिट रहा, जबकि नवंबर 2023 में कंपनी ने कुल 75,203 यूनिट गाड़ियां एक्सपोर्ट की थीं।
सितंबर तिमाही में TVS Motor के नेट प्रॉफिट में 23% पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। कंपनी ने इस अवधि में 663 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 537 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 13 पर्सेंट बढ़कर 9,228 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने दूसरी तिमाही में प्रॉफिट और रेवेन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज किया है।