Cochin Shipyard Limited Update: रक्षा मंत्रालय ने मिनीरत्न डिफेंस पीएसयू कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के साथ करार किया है. ये करार आईएनएस विक्रमादित्य के शॉर्ट रिफिट और ड्राई डॉकिंग (SRDD) के लिए है. वीकेंड में कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. इस करार की कुल लागत 1207.5 करोड़ रुपए है. यह परियोजना भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल के विजन को एक बड़ा बढ़ावा देगी. शुक्रवार को डिफेंस पीएसयू का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है. इसे फिलहाल निगरानी (ASM LT : Stage 4) में रखा गया है.
पांच महीने होगी करार की कुल अवधि, 50 MSME की हो सकती है भागीदारी
कोचीन शिपयार्ड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक इस करार की कुल अवधि पांच महीने होगी. रिफिट पूरा होने के बाद, आईएनएस विक्रमादित्य उन्नत युद्ध क्षमता के साथ भारतीय नौसेना के सक्रिय बेड़े में शामिल हो जाएगा. नौसेना का युद्धपोत INS विक्रांत को नवंबर 2013 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था. इस प्रोजेक्ट में 50 MSMEs की भागीदारी का अनुमान है, जिससे लगभग 3500 कर्मियों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे.
अमेरिकन कंपनी के साथ किया MOU
भारत सरकार ने कहा है कि यह परियोजना कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड को भारत के औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र का समर्थन करने के लिए रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (MRO) हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. आपको बता दें कि कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने 22 नवंबर को शेयर बाजार को बताया कि भारतीय बाजार के लिए जैक-अप रिग के डिजाइन और महत्वपूर्ण उपकरणों के लिए सीट्रियम लेटौरन्यू यूएसए, इंक (SLET) के साथ एक MOU पर साइन किया था.
गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 161.83% रिटर्न
हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में BSE पर कोचीन शिपयार्ड का शेयर 0.08% या 1.30 की गिरावट के साथ 1576.95 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.14 % या 2.25 अंक टूटकर 1,577 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल मिनिरत्न डिफेंस पीएसयू का शेयर 131.43% रिटर्न दे चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 2,979.45 रुपए और 52 वीक लो 569 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर में 19.03% की गिरावट आई है. वहीं, पिछले एक साल में 161.83% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 35.85 हजार करोड़ रुपए है.