अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने एविसर्व फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड और एविग्राउंड फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड में 99% हिस्सेदारी खरीदी है। ऐसा अदाणी एंटरप्राइजेज के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) के जरिए किया गया। इस एक्वीजीशन में 1.98 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। एविसर्व फैसिलिटीज और एविग्राउंड फैसिलिटीज दोनों के लिए 99-99 लाख रुपये एलोकेट किए गए हैं।
इस डेवलपमेंट के बारे में अदाणी एंटरप्राइजेज ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी। कंपनी ने कहा, “…हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ने एविसर्व फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड (एविसर्व) और एविग्राउंड फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड (एविग्राउंड) दोनों में 99% हिस्सेदारी हासिल कर ली है।”
आगे बताया गया कि एविसर्व में AAHL ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 9,90,000 इक्विटी शेयरों को 99 लाख रुपये में खरीदा है। एविग्राउंड में भी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 9,90,000 इक्विटी शेयरों को 99 लाख रुपये में खरीदा गया है। इस तरह एक्वीजीशन की वैल्यू 1.98 करोड़ रुपये रही।
क्या सर्विसेज देती हैं एविसर्व और एविग्राउंड
Aviserve की मार्च 2021 में और Aviground फरवरी 2021 में इनकॉरपोरेट हुई। ये दोनों कंपनियां मुंबई एयरपोर्ट पर नॉन-एरोनॉटिकल सर्विसेज प्रदान करने में माहिर हैं। एविसर्व पैसेंजर चेक-इन, लाउंज एक्सेस, बैगेज हैंडलिंग, इमिग्रेशन प्रोसेस जैसी मीट एंड ग्रीट सर्विसेज और ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज में पर फोकस करती है। एविग्राउंड सामान्य विमानन टर्मिनल सर्विसेज की पेशकश करती है।
वित्त वर्ष 2023-24 में एविसर्व ने 59.38 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज किया, जबकि एविग्राउंड ने 11,000 रुपये का टर्नओवर दर्ज किया। अधिग्रहण का उद्देश्य मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाना है। 29 नवंबर को अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर बीएसई पर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 2462.25 रुपये पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 2.84 करोड़ रुपये है।