Suraksha Diagnostic IPO: डायग्नॉस्टिक सर्विसेज देने वाली सुरक्षा डायग्नॉस्टिक का 846.25 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 29 नवंबर से ओपन हो गया। खुलने के दो घंटों के अंदर यानि दोपहर 12 बजे तक या महज 6 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 11 प्रतिशत और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1 प्रतिशत भरा है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्से को कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला है।
IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 420-441 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 34 शेयर है। कंपनी में ऑर्बिमेड का भी निवेश है। IPO में नए शेयर जारी नहीं हो रहे हैं। केवल मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 1.91 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल है। इस तरह, IPO से हासिल होने वाली पूरी आय, खर्च निकालने के बाद प्रमोटर्स और निवेशकों के पास जाएगी।
ओएफएस में सुरक्षा डायग्नॉस्टिक के प्रमोटर्स सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल और सतीश कुमार वर्मा तीनों 21.32-21.32 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। निवेशक ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस 1.06 करोड़ शेयर बेचेगी। बाकी 21.32 लाख शेयर मुन्ना लाल केजरीवाल और संतोष कुमार केजरीवाल की ओर से बिक्री के लिए रखे जाएंगे।
3 दिसंबर को क्लोज होगा IPO
इश्यू की क्लोजिंग 3 दिसंबर को होगी। मर्चेंट बैंकर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स हैं। अलॉटमेंट 4 दिसंबर को फाइनल होगा और शेयर BSE, NSE पर 6 दिसंबर को लिस्ट होंगे। IPO से पहले सुरक्षा डायग्नॉस्टिक ने एंकर इनवेस्टर्स से 253.87 करोड़ रुपये जुटाए। ग्रे मार्केट में शेयर 0 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।
किन राज्यों में है Suraksha Diagnostic की मौजूदगी
सुरक्षा डायग्नॉस्टिक के कॉम्पिटीटर्स में डॉ. लाल पैथलैब्स, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, थायरोकेयर और विजया डायग्नॉस्टिक जैसे लिस्टेड नाम शामिल हैं। कंपनी पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और मेघालय में डायग्नॉस्टिक चेन संचालित करती है। यह पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी टेस्टिंग और मेडिकल कंसल्टेशन सर्विसेज की पेशकश करती है। कंपनी के ऑपरेशनल नेटवर्क में फ्लैगशिप सेंट्रल रेफरेंस लैब्स, 8 सैटेलाइट लैब्स और 215 कस्टमर टचपॉइंट शामिल हैं। टचपॉइंट्स में 49 डायग्नॉस्टिक सेंटर्स और 166 सैंपल कलेक्शन सेंटर शामिल हैं।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
वित्त वर्ष 2023-24 में सुरक्षा डायग्नॉस्टिक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 262.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 23.6 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023 में यह 6.5 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 15 प्रतिशत बढ़कर 218.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA 59.5 प्रतिशत बढ़कर 70 करोड़ रुपये हो गया। मार्जिन 893 बीपीएस बढ़कर 32.03 प्रतिशत हो गया। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में मुनाफा 7.94 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 60.73 करोड़ रुपये रहा।