Multibagger stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो आईटी स्टॉक Ceinsys Tech के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में ही मजबूत रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में आज 28 नवंबर को 0.45 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1479.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 2,417.25 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,588.60 रुपये और 52-वीक लो 333 रुपये है।
कैसे रहे Ceinsys Tech के तिमाही नतीजे
सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में Ceinsys Tech का रेवेन्यू सालाना आधार पर 54 फीसदी बढ़कर ₹90 करोड़ हो गया। इसके अलावा, EBITDA सालाना 71 फीसदी बढ़कर ₹17 करोड़ हो गया, जिसमें 18.67% का एबिटा मार्जिन था। कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही के दौरान ₹12 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर लगभग 149% अधिक है। इसके अलावा, कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन 13% रहा।
फोकस में हैं Ceinsys Tech के शेयर
Ceinsys Tech को उत्तर प्रदेश के जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित एवं स्वच्छ पेयजल सप्लाई के लिए प्रोजेक्ट स्थापना और प्रोजेक्ट की निगरानी में बेहतर सर्विस के लिए सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन प्राप्त हुआ है।
Ceinsys Tech के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में Ceinsys Tech के शेयरों में करीब 27 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 206 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 280 फीसदी भाग चुके हैं। इतना ही नहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 1,896 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।
Ceinsys Tech का कारोबार
Ceinsys Tech आईटी-इनेबल्ड इंडस्ट्री में टेक्नोलॉजिकल सॉल्यूशन के प्रमुख सप्लायर्स में से एक है। अन्य टेक्निकल सर्विसेज और सॉल्यूशन के साथ-साथ कंपनी को जियोस्पेशियल इंजीनियरिंग (Geospatial Engineering) में इसकी दक्षता के लिए जाना जाता है। यह जियोस्पेशियल इंटेलिजेंस सर्विसेज प्रोवाइड करती है, जिसमें एंटरप्राइज वेब सॉल्यूशन, डेटा एनालिटिक्स, डेटा प्रोडक्शन शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।