Divi’s Laboratories Stock Price: इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने भारतीय फार्मा सेक्टर में Divi’s Laboratories को अपना टॉप पिक बताया है। ब्रोकरेज को शेयर में आगे 15 प्रतिशत तक की तेजी की गुंजाइश दिख रही है। सिटी ने शेयर पर ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखते हए 6,850 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह बीएसई पर 28 नवंबर को शेयर के बंद भाव से 15 प्रतिशत ज्यादा है।
29 नवंबर को Divi’s Laboratories के शेयरों में तेजी है। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 6034.95 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से लगभग 3 प्रतिशत तक चढ़कर 6124 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 1.61 लाख करोड़ रुपये है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 6,276.20 रुपये 15 अक्टूबर 2024 को देखा गया।
सिटी के तर्क
सिटी का मानना है कि भले ही बाजार को एंट्रेस्टो की API (एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट) की बिक्री में गिरावट का अनुमान है लेकिन यह बढ़ सकती है। Divi’s स्ट्रक्चरल पॉइंट ऑफ व्यू और टैक्टिकल पॉइंट ऑफ व्यू दोनों से अच्छ पोजिशन में है। कंपनी के यूएस बायोसिक्योर एक्ट के सबसे बड़े भारतीय लाभार्थियों में से एक बनने का अनुमान है। इस एक्ट से चीन से बाहर अपनी सप्लाई चेन में विविधता लाने की मांग करने वाले वैश्विक फार्मास्यूटिकल इनोवेटर्स के बीच चीन+1 रणनीति को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।