Cipla Block Deal: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिप्ला के प्रमोटर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी हल्की कर सकते हैं। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक सिप्ला के प्रमोटर्स ब्लॉक डील के जरिए इसके 2 हजार करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री कर सकते हैं। ये शेयर सिप्ला बोर्ड पर वाइस-चेयर और नॉन-एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर एमके हमीद के बेटियों समीना हमीद (MK Hamied) और रुमाना हमीद (Rumana Hamied) की योजना कंपनी में 1.72 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की है। इसके लिए फ्लोर प्राइस भी फिक्स हो चुका है।
Cipla Block Deal: फ्लोर प्राइस फिक्स
सिप्ला के ब्लॉक डील के लिए 1442 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस फिक्स किया गया है। इस लेन-देन के लिए कोटक सिक्योरिटीज ब्रोकर के तौर पर काम कर सकती है। यह ब्लॉक डील एक क्लीन-कट ट्रेड है यानी कि इससे प्रमोटर्स के अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के संकेत मिल रहे हैं। इससे पहले मई में भी सिप्ला के प्रमोटर्स ने एनएसई पर ब्लॉक डील के जरिए इसकी 2.53 फीसदी हिस्सेदारी 2751 करोड़ रुपये में बेची थी। एनएसई पर मौजूद ब्लॉक डील के आंकड़ों के मुताबिक प्रमोटर्स ग्रुप एमके हमीद की पत्नी शिरीन हमीद और उनकी दो बेटियों और ओकासा फार्मा प्राइवेट लिमिटेड ने उस समय 1,345 रुपये के भाव पर 2.04 करोड़ शेयर बेचे थे
कैसी है सेहत?
सेहत को लेकर पहले सिप्ला के शेयरों की बात करें तो इसके शेयर रिकॉर्ड हाई से फिलहाल 10 फीसदी डाउनसाइड हैं। आज बीएसई पर यह 2.48 फीसदी की बढ़त के साथ 1529.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले साल 18 दिसंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1192.85 रुपये पर था और इस निचले स्तर से यह करीब 10 महीने में करीब 43 फीसदी उछलकर पिछले महीने 9 अक्टूबर 2024 को 1702.00 की रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।
अब कारोबारी सेहत की बात करें तो सितंबर 2024 तिमाही में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 17 फीसदी उछलकर 1,303 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 9 फीसदी उछलकर 7,051 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का EBITDA मार्जिन 26.7 फीसदी के रिकॉर्ड लेवल पर रहा।