आज यानी 29 नवंबर को ब्लैक फ्राइडे है। यूरोप-अमेरिका सहित कई देशों में आज के दिन ब्लैक फ्राइडे सेल आयोजित की जाती है, जिसमें सभी सामानों पर भारी डिस्काउंट दिया जाता है। कुछ ऐसी ही ब्लैक फ्राइडे सेल इन दिनों शेयर बाजार में देखने को मिल रही है, जहां कई सारे शेयर अपने पिछले साल के भाव के मुकाबले भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। लेकिन यहां पर थोड़ी सावधानी की भी जरूरत है क्योंकि कई बार भारी डिस्काउंट इसलिए दिया जाता है क्योंकि उस सामान का सच में कोई खरीदार नहीं होता है। लेकिन कई बार आप लकी भी होते हैं और आपको सस्ते में अच्छी डील भी मिल जाती है। ब्लूमबर्ग की एनालिस्ट रेटिंग्स की मदद से हमने 8 स्टॉक चुने हैं, जो इस समय अपने पिछले साल के भाव के मुकाबले काफी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।
1. जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL)
पिछले एक साल में जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। सोनी के साथ मर्जर डील टूटने का इसके शेयरों पर काफी असर पड़ा। हालांकि एक बार फिर से इसके शेयरों में हलचल दिखनी शुरू हुई है। कंपनी के शेयरधारकों ने पुनीत गोयनका को फिर से बोर्ड में शामिल करने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है। इसके चलते आज इसके शेयरों में अच्छी रैली आई। लेकिन क्या आपको इस भाव पर ZEE के शेयरों पर विचार करना चाहिए? इस स्टॉक को कवर करने वाले 9 एनालिस्ट्स ने इसे ‘खरीदने’ की सलाह दी है, 4 ने इसे होल्ड करने की सलाह दी है, वहीं 7 को लगता है कि इसे ‘बेचना’ ही बेहतर है।
2. होनसा कंज्यूमर (Honasa Consumer)
पिछले एक साल में यह शेयर करीब 43 फीसदी टूट चुका है। बिक्री में गिरावट और इन्वेंट्री से जुड़ी चुनौतियों के चलते मामाअर्थ की ग्रोथ अनुमान से भी अधिक धीमी हो गई है। यह ग्रोथ इतनी धीमी थी कि हालिया सितंबर तिमाही में इसने 5 तिमाही के बाद घाटा दर्ज किया है। फिलहाल 6 एनालिस्ट्स इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रही है। वहीं 2 ने इसे होल्ड की रेटिंग दी है, जबकि 4 ने इसे बेचने की सलाह दी है।
3. क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण (CreditAccess Grameen)
पिछले एक साल में यह शेयर 42 फीसदी सस्ता हो चुका है। इसके सामने इस समय 2 चुनौतियां हैं। पहला कि इसकी एसेट क्वालिटी खराब हो रही है और दूसरा यह कि इसके विदेशी प्रमोटर कंपनी में अपनी 67 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर बाहर निकलने की सोच रहे हैं। क्या क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण अपनी मौजूदा कीमत पर एक स्मार्ट निवेश हो सकता है? मार्केट एक्सपर्ट्स की राय देखें तो 14 एनालिस्ट्स ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। वहीं 3 ने होल्ड’ की सलाह दी है, जबकि दो ने इसने बेचने को कहा है।
4. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)
पिछले एक साल में इस टेलीकॉम कंपनी का शेयर कीब 37 फीसदी गिरा है। कंपनी के सामने भारी कर्ज को चुकाने और नकदी का संकट है। हालांकि हाल में सरकार की ओर बैंक गांरटी माफ करने की खबर आई है, जिसके बाद से यह फिर से फोकस में है। क्या वोडाफोन आइडिया अभी खरीदने लायक है? फिलहाल इस समय 4 एनालिस्ट्स इस शेयर को खरीदने के पक्ष में है। पांच इसे होल्ड करने की सलाह देते हैं, जबकि 13 इसे बेचने की सलाह देते हैं।
5. इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)
पिछले एक साल में इसका भाव करीब 33 फीसदी है। इसके सितंबर तिमाही के नतीजे काफी खराब रहे थे। शुद्ध मुनाफे में लगभग 40 प्रतिशत की गिरावट आई थी। वहीं बैंक के खर्चों में काफी इजाफा हुआ। फिलहाल यह शेयर टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों की लिस्ट से भी बाहर हो गया है। हालांकि अभी करीब 36 एनालिस्ट्स इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं। वहीं 12 ने इसे होल्ड करने की, जबकि 2 ने इसे बेचने की सलाह दी है।
6. एशियन पेंट्स (Asian Paints)
पिछले एक साल में इसका भाव 22 पर्सेंट नीचे आया है। पेंट मार्केट में कॉम्पिटीशन तेज होने के चलते इसके मार्जिन पर दबाव बढ़ा है। साथ ही पेंट इंडस्ट्री का आउटलुक भी कमजोर हुआ है, जिससे इसमें और गिरावट आई है। इस सबको देखते हुए फिलहाल 10 एनालिस्ट्स ने इसे खरीदने, 11 ने होल्ड करने, वहीं 18 एनालिस्ट्स ने इसे बेचने की सलाह दी है।
7. इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas)
पिछले एक साल में इसका भाव 18 पर्सेंट लुढ़का है। सरकार ने पिछले 2 महीने से लगातार सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के APM आवंटन में कटौती है। इसका मतलब यह है कि अब कंपनियों को सस्ती गैस नहीं मिल पाएगी और इन्हें सप्लाई के लिए महंगे विकल्प खरीदने होंगे। फिलहाल इस स्टॉक को 15 एनालिस्ट्स ने खरीदने की सलाह दी है। वहीं 1 ने इसे होल्ड करने और 14 ने इसे बेचने की सलाह दी है।
8. डालमिया भारत (Dalmia Bharat)
पिछले एक साल में यह शेयर 17.5 फीसदी गिर चुका है। यह एक सीमेंट कंपनी है और पिछले कुछ समय से मांग में कमी के कारण सीमेंट कंपनी की आय में गिरावट आई है। कमजोर प्राइसिंग के माहौल में कंपनी के वॉल्यूम में भी लगातार गिरावट आई है। क्या आपको इस कीमत पर डालमिया भारत में निवेश करना चाहिए? फिलहाल इस शेयर को करीब 16 एनालिस्ट्स खरीदने की सलाह दे रहे हैं। वहीं 10 ने इसे होल्ड करने की और 8 ने इसे बेचने की सलाह दी है।