हिंडाल्को (Hindalco ) के शेयर में शुरुआती कामकाज के दौरान तेजी देखने को मिली। हालांकि कारोबारी सत्र के आगे बढ़ने के साथ ही इसमें ऊपरी स्तर से दबाव देखने को मिला और शेयर लाल निशान में फिसल गया। स्टॉक में 1 महीने में 5.27 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में स्टॉक में आगे क्या निवेश रणनीति बनानी चाहिए? इस पर बात करते हुए rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का कहना है कि चार्ट स्ट्रक्चर के हिसाब से स्टॉक में 680-700 रुपये के आसपास एक बेरियर है। जब तक स्टॉक इस लेवल को पार नहीं करता तब तक इसमें बड़ी तेजी की उम्मीद कम की जा सकती है।
उन्होंने आगे कहा कि लोअर साइड में स्टॉक में 600 रुपये का बेस बनेगा। स्टॉक में रैली तो दिख रही है लेकिन वह रैली अपने अहम रजिस्टेंस लेवल के पास आकर खड़ी है। जिसके चलते मौजूदा भाव से इस स्टॉक में तेजी ना देखने को मिले बल्कि इसमें गिरावट नजर आ सकती है। हालांकि स्टॉक में गिरावट खरीदारी का बेहतर मौका देती नजर आएगी।
स्टॉक का ओवरऑल स्ट्रक्चर काफी अच्छा है। 680 रुपये के ऊपर स्तर पर स्टॉक ब्रेकआउट दिखाता है तो इसमें और तेजी देखने को मिलेगी। लिहाजा मौजूदा निवेशक इस स्टॉक में 620 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड करें।
बाजार पर क्या है राजेश सातपुते का नजरिया
निफ्टी पर बात करते हुए राजेश सातपुते ने कहा कि एक्सपायरी के दिन निफ्टी पर वौलेटिलिटी देखने को मिलती है। पिछले 3 दिनों से बाजार में रिलीफ रैली देखने को मिली है जिसके चलते निफ्टी में आज मुनाफावसूली हो सकती है। स्पॉट में निफ्टी के लिए 24350 पर अहम रजिस्टेंस बना हुआ है। वहीं 24150-24000 के स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है। राजेश सातपुते का कहना है कि निफ्टी अपने सपोर्ट लेवल के आसपास रह सकता है।
बैंक निफ्टी पर बात करते हुए राजेश सातपुते ने कहा कि निफ्टी की तुलना में बैंक निफ्टी में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। जिससे यह कहा सकता है कि बैंकिंग में आज रैली आएगी। एचडीएफसी बैंक, एसबीआई में तेजी का असर बैंक निफ्टी में दिखेगा। बैंक निफ्टी में 52,200-52000 पर बेस बना है और 53000-53200 पर रजिस्टेंस बना हुआ है। ओवरऑल बाजार सेकेंड हाफ में अच्छा करते नजर आ सकते है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।