OLA electric sahre : सिटी की रिपोर्ट के बाद आज ओला इलेक्ट्रिक में 12 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल 12:30 बजे के आसपास OLA ELECTRIC एनएसई पर 9.54 रुपए 12.99 फीसदी की बढ़त के साथ 82.96 रुपए पर दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 84.60 रुपए है। ये शेयर आज 77.70 रुपए पर खुला था। जबकि कल इसकी क्लोजिंग 73.42 रुपए पर हुई थी। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 147,471,808 शेयर के आसपास दिख रहा है। वहीं, इसकी मार्केट कैप 36,609 रुपए के आसपास पहुंच गया है।
क्या कहती है सिटी की रिपोर्ट
सिटी ने OLA ELECTRIC पर BUY रेटिंग से अपनी कवरेज शुरू करते हुए 90 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि स्केल, टेक्नोलॉजी ओर बैकवर्ड इंटिग्रेशन से आगे कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा। भारत में EV की पहुंच अभी सिर्फ 6 फीसदी है। जबकि चीन में यह 85 फीसदी है। सिटी बजाज ऑटो और TVS मोटर्स के मुकाबले ओला पसंद है। टू-व्हीलर EV सेगमेंट ओला का मार्केट शेयर 38 फीसदी है। कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत है। R&D पर कंपनी का फोकस है। कंपनी जल्द ही EV मोटरसाइकिल और 3-व्हीलर EV लॉन्च करेगी। FY26 के EV/सेल्स के मुकाबले वैल्युएशन 4 गुना है। जल्द ही लॉन्च होने वाली मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर से वॉल्यू बढ़ेगा। क्षमता उपयोग बढ़ने से लाभप्रदता में सुधार होगा।
स्टॉक की चाल पर एक नजर
स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसने 19.78 फीसदी और 1 महीने में 7.37 फीसदी रिटर्न दिया है। जबति पिछले तीन महीने में इसमें 34.93 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।