Uncategorized

Adani Group पर संकट गहराया, Moody’s और Fitch ने नजरिया बदला; ‘नेगेटिव’ श्रेणी में डाले कई उपक्रम

 

दो वै​श्विक रेटिंग एजेंसियों- मूडीज और फिच- ने आज अदाणी समूह की कुछ कंपनियों के लिए नजरिये को ‘​स्थिर’ से घटाकर ‘नकारात्मक’ कर दिया। फिच ने अदाणी समूह की कुछ कंपनियों को ‘रेटिंग वॉच नेगेटिव’ यानी आरडब्ल्यूएन श्रेणी में रखा है। अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के चेयरमैन गौतम अदाणी और वरिष्ठ प्रबंधन टीम के कुछ सदस्यों के ​खिलाफ अमेरिकी अदालत में रिश्वत एवं धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

मूडीज ने एक बयान में कहा कि रेटिंग में बदलाव करते समय एक दीवानी मामले में अमेरिकी बाजार नियामक एसईसी द्वारा लगाए गए आरोपों को भी ध्यान में रखा गया है।

मूडीज ने नजरिये को नकारात्मक करते समय अदाणी समूह की सात कंपनियों की रेटिंग को जस का तस बनाए रखा है। इन कंपनियों में अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
रे​स्ट्रिक्टेड ग्रुप (एजीईएल आरजी-1) को ‘बीए1’, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड रे​स्ट्रिक्टेड ग्रुप (एजीईएल आरजी-2) को ‘बीए1’ और अदाणी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड (एटीएसओएल) को ‘बीएए3’ रेटिंग शामिल है।

मूडीज ने अन्य जिन चार कंपनियों के लिए नजरिये में बदलाव किया है उनमें अदाणी ट्रांसमिशन रे​स्ट्रिक्टेड ग्रुप 1 (एईएसएल आरजी-1), अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल), अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड), और अदाणी इंटरनैशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (एआईसीटीपीएल) शामिल हैं। इन चारों कंपनियों की रेटिंग ‘बीएए3’ है।

मूडीज ने कहा कि अदाणी समूह के ​खिलाफ लगाए गए आरोपों में भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देना, प्रतिभूति एवं वायर धोखाधड़ी, विदेशी भ्रष्ट आचरण संबंधी अमेरिकी कानून का उल्लंघन एवं न्याय में बाधा डालने की साजिश रचने और एजीईएल की वार्षिक रिपोर्ट में गलत बयान देना शामिल हैं।

एक अन्य रेटिंग फर्म फिच ने अदाणी इंटरनैशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (एआईसीटीपीएल), अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड रे​स्ट्रिक्टेड ग्रुप-1 (एजीईएल आरजी-1), अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड रे​स्ट्रिक्टेड ग्रुप-2 (एजीईएल आरजी-2) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड रे​स्ट्रिक्टेड ग्रुप (एईएसएल आरजी) की रेटिंग की पुष्टि करते हुए नजरिये को ‘नकारात्मक’ कर दिया है। इन कंपनियों की रेटिंग ‘बीबीबी’ है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि नकारात्मक नजरिया अ​धिक ऋण लागत और कंपनी प्रशासन एवं आंतरिक नियंत्रण में कमजोरी जैसे जोखिमों को दर्शाता है।
फिच ने अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) को ‘बीबीबी-’, नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (एनक्यूएक्सटी) को ‘बीबी+’ और मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) को ‘बीबी+’ रेटिंग के साथ ‘रेटिंग वॉच नेगेटिव’ (आरडब्ल्यूएन) श्रेणी में रखा है।

फिच ने एक बयान में कहा, ‘एपीएसईजेड, एनक्यूएक्सटी और एमआईएएल पर आरडब्ल्यूएन कंपनी प्रशासन में जोखिम और अन्य कंपनियों तक जोखिम के विस्तार की आशंका को दर्शाता है। अगर अमेरिकी अ​भियोग के बाद कंपनी प्रशासन संबंधी जो​खिम वास्तविक रूप लेता है तो उसका असर ऋण तक पहुंच और नकदी प्रवाह पर भी दिख सकता है।’

एसऐंडपी ग्लोबल ने भी अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (अदाणी इलेक्ट्रिसिटी), अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड रे​स्ट्रिक्टेड ग्रुप-2 (एजीईएल आरजी-2) के परिदृश्य को संशोधित करते हुए ‘नकारात्मक’ कर दिया था।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 24,194.50  0.11%  
NIFTY BANK 
₹ 52,191.50  0.03%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 80,004.06  0.13%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,295.70  0.68%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,785.55  0.00%  
CIPLA LTD 
₹ 1,492.70  0.71%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 783.00  1.71%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 839.40  0.60%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,617.95  1.01%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,577.25  0.10%  
WIPRO LTD 
₹ 589.00  1.12%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,304.95  0.31%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 144.47  0.56%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 666.10  0.95%