नई दिल्ली: पेनी स्टॉक्स को बेहतर रिटर्न देने के लिए जाना जाता है। इससे भी ज्यादा खास बात यह है कि इनकी कीमत काफी कम होती है, अमूमन 10 रुपये के भीतर। इस वजह से इन शेयरों को ट्रेडिंग करने वाला हर निवेशक खरीद सकता है। स्टॉक मार्केट में ऐसे काफी पेनी स्टॉक हैं जो मार्केट के उतार-चढ़ाव से दूर निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। इनमें कई ऐसे हैं जिन्होंने बेहद कम समय में निवेश कर रकम को दोगुना तक कर दिया है।इन्हीं में एक पेनी स्टॉक रदान मीडियावर्क्स इंडिया लिमिटेड (Radaan Mediaworks India Ltd) का है। यह स्टॉक पिछले कुछ समय से निवेशकों को लगातार अच्छा रिटर्न दे रहा है। सबसे खास बात है कि इसकी कीमत 5 रुपये से कम है। पिछले कई दिनों से इसमें अपर सर्किट देखा जा रहा है। मंगलवार को भी इसमें 2 फीसदी का अपर सर्किट लगा। अभी इसकी कीमत 4.84 रुपये है।
6 महीने में 90% से ज्यादा रिटर्न
इस शेयर ने निवेशकों को 6 महीने में 90 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले मई में इसके शेयर की कीमत ढाई रुपये थी। अब इसकी कीमत 4.84 रुपये है। ऐसे में इसने इन 6 महीनों में 92 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी निवेशकों को एक लाख के निवेश पर 6 महीने में 92 हजार रुपये का फायदा हो गया।
11 महीने में दोगुना से ज्यादा कर दिया पैसा
इस शेयर ने इस साल जबरदस्त रिटर्न दिया है। 1 जनवरी 2024 से लेकर अब तक इसने निवेश की रकम को दोगुने से ज्यादा कर दिया है। 1 जनवरी को इसके शेयर की कीमत 1.90 रुपये थी। अब 4.84 रुपये है। ऐसे में देखा जाए तो इसने इस साल अब तक करीब 11 महीने में 153 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर आपने 1 जनवरी को एक लाख रुपये निवेश किए होते तो यह रकम बढ़कर 2.53 लाख रुपये हो चुकी होती।
एक साल में 200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को धांसू रिटर्न दिया है। एक साल में इसका रिटर्न 220 फीसदी रहा है। यानी इसने इतने समय में निवेशक की गई रकम को तीन गुना कर दिया है। एक आपने एक साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज वह निवेश 3.20 करोड़ रुपये मे बदल चुका होता।
52 हफ्ते के हाई पर है शेयर
इस शेयर की मौजूदा कीमत (4.84 रुपये) अपने 52 हफ्ते के हाई पर है। अगर इसके ऑल टाइम हाई की बात करें तो यह 20 रुपये से ज्यादा रही है। इसका ऑल टाइम हाई जुलाई 2003 में था। इसके बाद इस शेयर में उतार-चढ़ाव बना रहा है। एक लंबे दौर की गिरावट के बाद इस शेयर में फिर से तेजी आ रही है।
कितना है कंपनी का मार्केट कैप?
यह मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी है। यह दक्षिण भारत के प्रमुख प्रोडक्शन हाउस में से एक है। इसके प्रोग्राम दक्षिण भारत के प्रमुख बड़े चैनल पर आते हैं। कंपनी का कोराबार देश के बाहर भी फैला हुआ है। बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 19.69 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।