Marico Share prcie: अच्छी शुरुआत के बाद ऊपरी स्तरों से बाजार फिसला है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों ने शुरुआती बढ़त गंवाई है। लेकिन वौलेटिलिटी भरे बाजार में एफएमसीजी सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे है। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स आज करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ डे हाई के करीब कारोबार कर रहा है। ऐसे में एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी मैरिको (Marico) पर बाजार एक्सपर्ट ने बुलिश नजरिया रखा है। बाजार जानकार का कहना है कि स्टॉक अगर 630 रुपये के ऊपर के लेवल को पार करता है तो इसमें शानदार तेजी देखने को मिल सकती है।
फिलहाल 11.43 बजे के आसपास मैरिको का शेयर एनएसई पर 15.90 रुपये यानी 2.57 फीसदी की तेजी के साथ 623.55 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का डे हाई 621.40 रुपये पर है जबकि डे लो 608.05 रुपये पर है।
शेयर पर आगे की रणनीति पर बात करते हुए MANASJAISWAL.COM के मानस जयसवाल ने कहा कि शेयर अपने 10 डे मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है। शेयर अगर 630 रुपये के ऊपरी लेवल को पार करता है तो यह 650 रुपये का स्तर आसानी से दिखा सकता है। मैरिको करेंट लेवल से खरीदारी करने की सलाह होगी। इसके लिए 602 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।
Marico को दूसरी छमाही में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद
बता दें कि हाल ही में कंपनी के मैनजमेंट ने दूसरी छमाही में कंपनी के लिए डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद जताई है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सौगत गुप्ता ने कहा था कि Marico को मौजूदा वित्त वर्ष (2024-25) की दूसरी छमाही में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है। । उन्होंने कहा कि अगली दो तिमाहियों में मौजूदा फूड इनफ्लेशन में कमी आएगी, जिससे शहरी खपत को दोबारा बढ़ाने में मदद मिलेगी।
कैसा है शेयर का परफॉर्मेंस
2024 में अब तक मैरिको के शेयर ने 13.94 फीसदी की तेजी दिखाई है। जबकि शेयर 1 हफ्ते मे करीब 5.76 फीसदी चढ़ा है। वहीं 1 साल में इसमें 19.34 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। स्टॉक का 52 वीक हाई 719.85 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 486.30 रुपये पर है। शेयर 2.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 80,940 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।